सोनभद्र : प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को सोनभद्र पहुंचे. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कस्बे के आरटीएस क्लब मैदान में डिप्टी सीएम ने निकाय चुनाव को देखते हुए एकचुनावी जनसभा की. इस दौरान सोनभद्र जिले की नगरपालिका और शेष 9 नगर पंचायतों के भाजपा प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे. डिप्टी सीएम ने इन सभी को जिताने की अपील आम लोगों से की.
सपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना : डिप्टी सीएम ने मंच से बोलते हुए पूर्व की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'सपा सरकार में गुंडे हावी थे, महिलाएं और लड़कियां भी त्रस्त थीं. सपा सरकार में एक गाड़ी में दस-दस गुंडे बंदूक लेकर चलते थे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब से 2017 से सरकार सीएम योगी के नेतृत्व में बनी है, तब से यूपी में कानून का राज है. हमने एंटी रोमियो स्क्वायड बनाकर अब तक 25 हजार मुक़दमे दर्ज किए हैं.'
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'भाजपा की नगरपालिका के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि राबर्ट्सगंज में आचार संहिता समाप्त होने के बाद घरौनी योजना के तहत सभी को घरों के कागजात दिए जायेंगे, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करेंगे और डॉक्टरों की अस्पतालों में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पाक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज करवाई, लेकिन उसके बाद कार्यवाई नहीं हुई तो वह बिना उत्तर दिए वापस चले गए.'
यह भी पढ़ें : आज थम जाएगा स्वार विधानसभा उपचुनाव का प्रचार, आइए जानते हैं सीट का इतिहास