ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने किया अनोखा प्रदर्शन - बरौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ता

सोनभद्र के बरौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया.

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : May 1, 2022, 5:19 PM IST

सोनभद्र : सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पहले पेट्रोल-डीजल मशीन की परिक्रमा की, माला पहनाई और शंख बजाकर दाम कम करने की मांग की.

बरौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. सोनभद्र के बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल-पंप पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और पेट्रोल डिस्पेंसिंग मशीन की परिक्रमा करने लगे. पेट्रोल डीजल मशीन की परिक्रमा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मशीन का माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल डिस्पेंसिंग मशीन के सामने झुक कर चरण स्पर्श किए. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई आसमान छू रही है. इसे तत्काल कम किया जाना चाहिए.

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से विधानसभा चुनाव समाप्त हुए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे आम जनता त्रस्त है. भाजपा की सरकार लगातार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. इसको समाप्त किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-बस्ती: सपा नेता महेश सिंह कलहंस पर प्रशासन सख्त, दो पेट्रोल पंपों को किया सीज

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा पूरे नगर में हो रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे जिन्होंने शंख बजाकर, मशीन पर माल्यार्पण कर और पेट्रोल-डीजल डिस्पेंसिंग मशीन के सामने दंडवत प्रणाम कर प्रदर्शन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र : सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पहले पेट्रोल-डीजल मशीन की परिक्रमा की, माला पहनाई और शंख बजाकर दाम कम करने की मांग की.

बरौली चौराहे पर सपा कार्यकर्ताओं ने आज पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. सोनभद्र के बढौली चौराहे पर स्थित पेट्रोल-पंप पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे और पेट्रोल डिस्पेंसिंग मशीन की परिक्रमा करने लगे. पेट्रोल डीजल मशीन की परिक्रमा करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मशीन का माल्यार्पण किया. इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल डिस्पेंसिंग मशीन के सामने झुक कर चरण स्पर्श किए. सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई आसमान छू रही है. इसे तत्काल कम किया जाना चाहिए.

पेट्रोल-डीजल की महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती महंगाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सपा के जिला सचिव प्रमोद यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से विधानसभा चुनाव समाप्त हुए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इससे आम जनता त्रस्त है. भाजपा की सरकार लगातार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. इसको समाप्त किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-बस्ती: सपा नेता महेश सिंह कलहंस पर प्रशासन सख्त, दो पेट्रोल पंपों को किया सीज

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए इस अनोखे प्रदर्शन की चर्चा पूरे नगर में हो रही है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल रहे जिन्होंने शंख बजाकर, मशीन पर माल्यार्पण कर और पेट्रोल-डीजल डिस्पेंसिंग मशीन के सामने दंडवत प्रणाम कर प्रदर्शन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.