ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप में पीएम की फोटो शेयर की, जानें फिर क्या हुआ - latest news of sonbhadra

सोनभद्र में एक मुस्लिम युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अश्लील फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दी. इस घटना के बाद तमाम हिन्दू संगठनों ने एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ रोड जाम कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने हिंदू समाज और राष्ट्रवादी भावनाओं को ठेस पहुंचाया.

etv bharat
विरोध प्रदर्शन करते हिन्दू संगठन के सदस्य
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:44 PM IST

सोनभद्र : बीजपुर इलाके में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में एक मुस्लिम युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी, जिससे स्थानीय बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ रोड जाम कर दिया, जिसके कारण घंटों यातायात प्रभावित रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीजपुर थाना प्रभारी ने हिन्दू संगठनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.

देश के प्रधानमंत्री की अश्लील फोटो समाचार ग्रुप में डालने के अलावा उक्त युवक कुछ महीने पहले मां दुर्गा पर भी अभद्र टिप्पणी करके हिंदू भावनाओं को आहत किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने हिंदू समाज और राष्ट्रवादी भावनाओं को ठेस पहुंचाया. जब तक उस युवक की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम लोग रास्ते से नहीं हटेंगे.

इसे भी पढ़ेंः बलिया : वॉट्सऐप ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को लेकर युवक गिरफ्तार

वहीं, बजरंग दल के जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का अश्लील फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालने से हम लोग बहुत ही आहत हैं और युवक पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं. इस मौके पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद भाजपा समेत तमाम हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे. बाद में सभी लोग पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

बीजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र : बीजपुर इलाके में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में एक मुस्लिम युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अश्लील फोटो पोस्ट कर दी, जिससे स्थानीय बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद समेत तमाम हिन्दू संगठनों ने एक जुट होकर विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ रोड जाम कर दिया, जिसके कारण घंटों यातायात प्रभावित रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीजपुर थाना प्रभारी ने हिन्दू संगठनों और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया.

देश के प्रधानमंत्री की अश्लील फोटो समाचार ग्रुप में डालने के अलावा उक्त युवक कुछ महीने पहले मां दुर्गा पर भी अभद्र टिप्पणी करके हिंदू भावनाओं को आहत किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने हिंदू समाज और राष्ट्रवादी भावनाओं को ठेस पहुंचाया. जब तक उस युवक की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम लोग रास्ते से नहीं हटेंगे.

इसे भी पढ़ेंः बलिया : वॉट्सऐप ग्रुप में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट को लेकर युवक गिरफ्तार

वहीं, बजरंग दल के जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि युवक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का अश्लील फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालने से हम लोग बहुत ही आहत हैं और युवक पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं. इस मौके पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद भाजपा समेत तमाम हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे. बाद में सभी लोग पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

बीजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.