सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ग्राउंड से पुलिस ने 800 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 80 लाख के करीब है. वहीं, पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 60 हजार रुपए नगदी बरामद हुई है. पुलिस सभी पर पिपरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ग्राउंड से 6 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में इसकी बिक्री करवाते थे. इस गैंग का मुख्य सरगना मोहम्मद शोएब है, जो लखनऊ से हेरोइन लाकर रॉबर्ट्सगंज निवासी इश्तियाक अंसारी और रामबाबू को देता था.
फिर ये दोनों हेरोइन की खेत को पूरे जिले में बिक्री के लिए भेज देते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन युवकों के साथ 3 महिलाएं भी शामिल हैं. तीनों महिलाएं पिपरी क्षेत्र में हेरोइन की पुड़िया बनाकर बिक्री करती थी. एडिशनल एसपी ने बताया 800 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई थी, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हीरोइन की बिक्री का 60 हजार रुपए भी बरामद हुए है. गैंग के सदस्यों के पास से दो मोबाइल सेट और दो बाइक भी बरामद हुई है.