ETV Bharat / state

80 लाख की हेरोइन हुई बरामद, तीन महिलाओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार - सोनभद्र में 6 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने 80 लाख की हेरोइन बरामद( Heroin worth Rs 80 lakh recovered) कर 6 तस्करों को गिरफ्तार(6 smuggler arrest in Sonbhadra) किया है. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

सोनभद्र में बरामद हुई 80 लाख की हेरोइन
सोनभद्र में बरामद हुई 80 लाख की हेरोइन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 8:37 PM IST

सोनभद्र में बरामद हुई 80 लाख की हेरोइन

सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ग्राउंड से पुलिस ने 800 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 80 लाख के करीब है. वहीं, पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 60 हजार रुपए नगदी बरामद हुई है. पुलिस सभी पर पिपरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ग्राउंड से 6 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में इसकी बिक्री करवाते थे. इस गैंग का मुख्य सरगना मोहम्मद शोएब है, जो लखनऊ से हेरोइन लाकर रॉबर्ट्सगंज निवासी इश्तियाक अंसारी और रामबाबू को देता था.

फिर ये दोनों हेरोइन की खेत को पूरे जिले में बिक्री के लिए भेज देते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन युवकों के साथ 3 महिलाएं भी शामिल हैं. तीनों महिलाएं पिपरी क्षेत्र में हेरोइन की पुड़िया बनाकर बिक्री करती थी. एडिशनल एसपी ने बताया 800 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई थी, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हीरोइन की बिक्री का 60 हजार रुपए भी बरामद हुए है. गैंग के सदस्यों के पास से दो मोबाइल सेट और दो बाइक भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें: सावधान! मैट्रिमोनियल साइट पर सक्रिय है ठगों का गिरोह, जज का बेटा बनकर दो लड़कियों से ठगे लाखों रुपये

यह भी पढ़ें: 7 महीने, 14 मर्डर...एक ही पैटर्न! निशाने पर 40 से 70 साल की महिलाएं, बरेली में साइको किलर की दहशत

सोनभद्र में बरामद हुई 80 लाख की हेरोइन

सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ग्राउंड से पुलिस ने 800 ग्राम हेरोइन बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 80 लाख के करीब है. वहीं, पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 60 हजार रुपए नगदी बरामद हुई है. पुलिस सभी पर पिपरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से पिपरी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी ग्राउंड से 6 हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लखनऊ से हेरोइन लाकर सोनभद्र के पिपरी क्षेत्र में इसकी बिक्री करवाते थे. इस गैंग का मुख्य सरगना मोहम्मद शोएब है, जो लखनऊ से हेरोइन लाकर रॉबर्ट्सगंज निवासी इश्तियाक अंसारी और रामबाबू को देता था.

फिर ये दोनों हेरोइन की खेत को पूरे जिले में बिक्री के लिए भेज देते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन युवकों के साथ 3 महिलाएं भी शामिल हैं. तीनों महिलाएं पिपरी क्षेत्र में हेरोइन की पुड़िया बनाकर बिक्री करती थी. एडिशनल एसपी ने बताया 800 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई थी, जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हीरोइन की बिक्री का 60 हजार रुपए भी बरामद हुए है. गैंग के सदस्यों के पास से दो मोबाइल सेट और दो बाइक भी बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें: सावधान! मैट्रिमोनियल साइट पर सक्रिय है ठगों का गिरोह, जज का बेटा बनकर दो लड़कियों से ठगे लाखों रुपये

यह भी पढ़ें: 7 महीने, 14 मर्डर...एक ही पैटर्न! निशाने पर 40 से 70 साल की महिलाएं, बरेली में साइको किलर की दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.