सोनभद्र : जिले के अनपरा इलाके के खोड़िया बस्ती के पास जंगल में लकड़ी लेने गए एक आदिवासी युवक की शिकारियों की गोली से मौत हो गई. घटना रविवार शाम की है. युवक घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गया था. इस दौरान शिकारियों ने वन्य जीव की आशंका में फायरिंग कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि राजेश कुमार गौड़ (30) पुत्र रामप्यारे निवासी खोड़िया टोला रविवार की शाम पांच बजे अपने घर के पास के जंगल में लकड़ी लेने गया था. इसी दौरान चोपन क्षेत्र का रहने वाला व्यक्ति जो कुलडोमरी ग्राम पंचायत में अपनी ससुराल में रहता है, वह कुछ लोगों को साथ जंगली जीवों का शिकार करने पहुंचा था. राजेश के कदमों की आहट से उसे लगा कि कोई जंगली जीव चहलकदमी कर रहा है. इस आशंका में उसने फायरिंग कर दी. इससे गोली राजेश को लग गई. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इसके बाद शोर मचने पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. युवक को डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संयुक्त चिकित्सालय, अनपरा के ईएमओ डॉ. अनुराग गुप्ता ने बताया कि बोलेरे से कुछ लोग घायल युवक को लेकर आए थे. वाहन से जब उसे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. एक गोली उसकी कमर में लगी थी, जबकि दूबरे बाएं पैर की जांघ में लगी थी. क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया है. पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद रात्रि में एडिशनल एसपी कालू सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी, राम मंदिर और एसटीएफ के एडीजी को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज