ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की भाजपा नेता की हत्या, कुल्हाड़ी से काट कर शव झाड़ियों में फेंका - BJP leader murdered in Jugail area

यूपी के सोनभद्र में भाजपा नेता की हत्या (BJP leader murdered in Sonbhadra) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. भाजपा नेता की हत्या उसकी पत्नी ने बड़े शातिर तरीके से की थी. जानिए आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 6:50 PM IST

पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया हत्याकांड का खुलासा.

सोनभद्रः अवैध संबंधों के चक्कर में जुगैल क्षेत्र के एक और युवक की हत्या हो गई. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी. पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को मोहन खरवार का शव जुगैल थाना क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. युवक के पिता ने युवक की पत्नी पर हत्या के आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पत्नी और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक मोहन खरवार जुगैल क्षेत्र से भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे.

भाजपा नेता मोहन खरवार की फाइल फोटो.
भाजपा नेता मोहन खरवार की फाइल फोटो.

इसे भी पढ़ें-पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर चाकू से काटा था गला, एक गलती से खुला राज

6 साल छोटे युवक से पत्नी के अवैध संबंधः पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जुगैल थाना क्षेत्र के तुर्रा घाटी में प्रेम मोहन खरवार का शव मिला था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जांच पड़ताल में डटी हुई थी. इसी दौरान जुगैल निवासी प्रेम मोहन के पिता रामसनेही खरवार ने पुलिस को तहरीर देकर मृतक की पत्नी बिंदु पर शंका जाहिर की थी. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी ने छानबीन के बाद पत्नी बिंदु (30) और उसके प्रेमी शमशाद (24) को गिरफ्तार कर लिया.

8 अक्टूबर की देर रात में की थी हत्याः पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि बिंदु और शमशाद अली के बीच अवैध संबंध था, जिसमें पति मोहन खरवार बाधक बन रहा था. इसी के चलते 8 और 9 अक्टूबर की रात्रि में बिंदु और शमशाद ने ने मिलकर कुल्हाड़ी से मोहन खरवार की सोते समय हत्या कर दी. इसके बाद मोहन के शव को घर से 8 किलोमीटर दूर तुर्रा घाटी में झाड़ियाें में फेंक दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को दोनों ने कुएं में फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही शव को ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मंत्री और विधायक ने घर पहुंचकर दी सांत्वनाः बता दें कि मोहन खरवार जुगल क्षेत्र के भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. मोहन खरवार की मौत के बाद उसके घर पर सांत्वना देने रविवार को राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक संजीव गोंड़ भी भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के साथ पहुंचे थे. दोनों ही नेताओं ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए थे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में 90 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश


पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने किया हत्याकांड का खुलासा.

सोनभद्रः अवैध संबंधों के चक्कर में जुगैल क्षेत्र के एक और युवक की हत्या हो गई. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी. पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को मोहन खरवार का शव जुगैल थाना क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. युवक के पिता ने युवक की पत्नी पर हत्या के आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद पत्नी और प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक मोहन खरवार जुगैल क्षेत्र से भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे.

भाजपा नेता मोहन खरवार की फाइल फोटो.
भाजपा नेता मोहन खरवार की फाइल फोटो.

इसे भी पढ़ें-पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर चाकू से काटा था गला, एक गलती से खुला राज

6 साल छोटे युवक से पत्नी के अवैध संबंधः पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि जुगैल थाना क्षेत्र के तुर्रा घाटी में प्रेम मोहन खरवार का शव मिला था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद जांच पड़ताल में डटी हुई थी. इसी दौरान जुगैल निवासी प्रेम मोहन के पिता रामसनेही खरवार ने पुलिस को तहरीर देकर मृतक की पत्नी बिंदु पर शंका जाहिर की थी. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी चारू द्विवेदी ने छानबीन के बाद पत्नी बिंदु (30) और उसके प्रेमी शमशाद (24) को गिरफ्तार कर लिया.

8 अक्टूबर की देर रात में की थी हत्याः पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि बिंदु और शमशाद अली के बीच अवैध संबंध था, जिसमें पति मोहन खरवार बाधक बन रहा था. इसी के चलते 8 और 9 अक्टूबर की रात्रि में बिंदु और शमशाद ने ने मिलकर कुल्हाड़ी से मोहन खरवार की सोते समय हत्या कर दी. इसके बाद मोहन के शव को घर से 8 किलोमीटर दूर तुर्रा घाटी में झाड़ियाें में फेंक दिया था. एसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को दोनों ने कुएं में फेंक दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही शव को ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मंत्री और विधायक ने घर पहुंचकर दी सांत्वनाः बता दें कि मोहन खरवार जुगल क्षेत्र के भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. मोहन खरवार की मौत के बाद उसके घर पर सांत्वना देने रविवार को राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक संजीव गोंड़ भी भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के साथ पहुंचे थे. दोनों ही नेताओं ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश पुलिस को दिए थे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में 90 वर्षीय महिला की हत्या, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.