ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में युवक की हत्या मामले में दंपत्ति गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर - पति पत्नी गिरफ्तार

सोनभद्र में तीन दिन पूर्व बच्चों के विवाद में धारदार हथियार से एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया. बाद में युवक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.

दंपत्ति गिरफ्तार,
दंपत्ति गिरफ्तार,
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 9:44 PM IST

सोनभद्र : जिले में पिटाई से हुई मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव में तीन दिन पूर्व बच्चों के विवाद में धारदार हथियार से सीताराम (38) पर हमला कर उसे घायल कर दिया था.

बाद में युवक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. मृतक की पत्नी ने पिटाई करने वालों के खिलाफ तहरीर दी थी. इसी के आधार पर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढेंः आजमगढ़: बिना डिग्री के संचालित कर रहे थे अस्पताल, फर्जी डॉक्टर दंपति गिरफ्तार

एएसपी विनोद कुमार (ASP Vinod Kumar) ने बताया कि बुधवार शाम कूरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे एवं कुल्हाड़ी से सीताराम पर हमला कर दिए.

धारदार हथियार से वार किए जाने से उसका पैर कट गया. उसके सीने की हड्डी भी टूट गई थी. शोर-शराबा सुनकर घायल के परिवार और आसपास के लोग पहुंचे. तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.

बाद में घायल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गयी थी. पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है. मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सत्येंद्र पुत्र रामधनी और चंदा देवी पत्नी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र : जिले में पिटाई से हुई मौत के मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कूरा गांव में तीन दिन पूर्व बच्चों के विवाद में धारदार हथियार से सीताराम (38) पर हमला कर उसे घायल कर दिया था.

बाद में युवक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. मृतक की पत्नी ने पिटाई करने वालों के खिलाफ तहरीर दी थी. इसी के आधार पर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढेंः आजमगढ़: बिना डिग्री के संचालित कर रहे थे अस्पताल, फर्जी डॉक्टर दंपति गिरफ्तार

एएसपी विनोद कुमार (ASP Vinod Kumar) ने बताया कि बुधवार शाम कूरा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान कुछ लोग लाठी-डंडे एवं कुल्हाड़ी से सीताराम पर हमला कर दिए.

धारदार हथियार से वार किए जाने से उसका पैर कट गया. उसके सीने की हड्डी भी टूट गई थी. शोर-शराबा सुनकर घायल के परिवार और आसपास के लोग पहुंचे. तब तक हमलावर फरार हो चुके थे.

बाद में घायल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बीती रात मौत हो गयी थी. पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अपराधियों की तलाश की जा रही है. मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सत्येंद्र पुत्र रामधनी और चंदा देवी पत्नी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.