ETV Bharat / state

नगरपालिका के खिलाफ सभासदों का प्रदर्शन

सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका के सभासदों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

सभासदों ने किया प्रर्दशन
सभासदों ने किया प्रर्दशन
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 1:44 PM IST

सोनभद्र: नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज के सभासदों ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया. सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सामानों की खरीद ऊंचे दामों पर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से कमीशन वसूल किया जा रहा है. इन अनियमितताओं की शिकायत अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस धरना प्रदर्शन में नगरपालिका के 24 में से 23 सभासद मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: एडीएम ने जारी किया कब्जा हटाने का आदेश, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप

प्रदर्शनकारी सभासदों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, एक तरफ बीजेपी करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसमें अधिशासी अधिकारी की भी मिलीभगत है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र की लुटेरी दुल्हन, नगदी और आभूषण लेकर ससुराल से फरार


निर्माण कार्य का ठेका नहीं देने से नाराज हैं सभासद- नगर पालिका अध्यक्ष

जब इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरीश से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह जिले से बाहर थे. फोन पर अपना पक्ष रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि, सभासद लगातार उन पर निर्माण कार्यों की ठेकेदारी देने का दबाव बनाते हैं. जोकि संभव नहीं है. इसलिए सभी सभासद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोनभद्र: नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज के सभासदों ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया. सभासदों का आरोप है कि नगरपालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सामानों की खरीद ऊंचे दामों पर की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्यों में ठेकेदारों से कमीशन वसूल किया जा रहा है. इन अनियमितताओं की शिकायत अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस धरना प्रदर्शन में नगरपालिका के 24 में से 23 सभासद मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: एडीएम ने जारी किया कब्जा हटाने का आदेश, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन पर भ्रष्टाचार का आरोप

प्रदर्शनकारी सभासदों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि, एक तरफ बीजेपी करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसमें अधिशासी अधिकारी की भी मिलीभगत है.

यह भी पढ़ें: सोनभद्र की लुटेरी दुल्हन, नगदी और आभूषण लेकर ससुराल से फरार


निर्माण कार्य का ठेका नहीं देने से नाराज हैं सभासद- नगर पालिका अध्यक्ष

जब इस बारे में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरीश से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह जिले से बाहर थे. फोन पर अपना पक्ष रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि, सभासद लगातार उन पर निर्माण कार्यों की ठेकेदारी देने का दबाव बनाते हैं. जोकि संभव नहीं है. इसलिए सभी सभासद एकजुट होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.