ETV Bharat / state

सोनभद्र: 1.75 लाख उपभोक्ताओं को 3 महीने मुफ्त में मिलेगा गैस सिलेंडर - सोनभद्र खबर

सोनभद्र जिले में एक लाख 75 हजार उज्जवला योजना गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को तीन महीने मुफ्त में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. उपभोक्ताओं को तीन महीने, यानि अप्रैल, मई व जून में केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी देते डॉ राकेश कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी
जानकारी देते डॉ राकेश कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए उज्जवला योजना के तहत जिन परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है, ऐसे परिवारों को 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

उपभोक्ताओं के खाते में पैसा डालने की प्रक्रिया शुरू
सोनभद्र जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी उज्जवला गैस योजना के उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए हम लगातार गैस एजेंसियों के संपर्क में हैं. गैस एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि सभी उपभोक्ताओं को उनके घर पर जाकर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करें. हम लोगों ने गैस भुगतान की प्रथम किस्त उपभोक्ताओं के खाते में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

खाते में पैसा पहुंचने पर मोबाइल पर आएगा मैसेज
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को तीन महीने, यानि अप्रैल, मई व जून में केंद्र सरकार ने निशुल्क गैस सिलेंडर देने के लिए कहा है. इसके लिए उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सिलेंडर का खुदरा मूल्य अप्रैल माह में मिलने वाले सिलेंडर के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. जिससे उपभोक्ता एलपीजी वितरक एजेंसी को पैसे का भुगतान कर सकें. जब ग्राहक के बैंक खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जाएगा. जिसके बाद वह सिलेंडर को बुक कर सकते हैं.


सिलेंडर बुक नहीं करने पर अगले माह नहीं आएगा पैसा
उपभोक्ता सिलेंडर प्राप्त करने के 15 दिन बाद दोबारा से बुक कर पाएंगे. वहीं जो उपभोक्ता अप्रैल माह में गैस सिलेंडर लेंगे उनको अगले मई माह में गैस सिलेंडर लेने के लिए उनके खाते में पैसे प्राप्त होंगे. अगर उपभोक्ता अप्रैल माह में पैसे आने के बाद सिलेंडर नहीं लेता तो उसका मई माह का पैसा नहीं आएगा. इसी तरीके से अगर वह मई माह का पैसा आने के बाद मई में सिलेंडर बुक नहीं कराता तो उसके खाते में जून माह का पैसा नहीं आएगा.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से होगी बुकिंग

उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर से आईवीआरएस के माध्यम से ग्राहक मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप और मिस कॉल पर बुकिंग करनी होगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना उपभोक्ता के पास पंजीकृत मोबाइल नहीं है तो उनके लिए इस योजना के लिए मैनुअल बुकिंग की अनुमति होगी. हालांकि इसके लिए वितरक को शपथ पत्र देना होगा कि ओटीपी का विकल्प संभव नहीं है. जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एलपीजी कंपनी में रजिस्टर्ड नहीं है, ऐसे सभी उपभोक्ताओं को वितरक के पास अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना अनिवार्य होगा.

मोबाइल लिंक कराने गैस एजेंसी पर नहीं जाना होगा
किसी भी उपभोक्ता को गैस लेने के लिए मोबाइल लिंक कराने के लिए गैस एजेंसी पर नहीं जाना है. गैस एजेंसियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने हॉकरों के माध्यम से डोर टू डोर जाकर उनके मोबाइल नंबर प्राप्त करें. इसमें किसी भी उपभोक्ता को दिक्कत हो रही है तो वह अपने गांव के उचित दर विक्रेता को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकते हैं. उसके लिए सप्लाई इंस्पेक्टर के माध्यम से दिया गया है. इसलिए प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बाहर ना जाए. उनको सारी सुविधाएं घर बैठे मिल जाए. जनपद में 175000 उज्जवला योजना के कनेक्शन हैं.

सोनभद्र: लॉकडाउन की वजह से गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए उज्जवला योजना के तहत जिन परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया है, ऐसे परिवारों को 3 महीने तक मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

उपभोक्ताओं के खाते में पैसा डालने की प्रक्रिया शुरू
सोनभद्र जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी उज्जवला गैस योजना के उपभोक्ता को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए हम लगातार गैस एजेंसियों के संपर्क में हैं. गैस एजेंसियों को आदेश दिया गया है कि सभी उपभोक्ताओं को उनके घर पर जाकर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करें. हम लोगों ने गैस भुगतान की प्रथम किस्त उपभोक्ताओं के खाते में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

खाते में पैसा पहुंचने पर मोबाइल पर आएगा मैसेज
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को तीन महीने, यानि अप्रैल, मई व जून में केंद्र सरकार ने निशुल्क गैस सिलेंडर देने के लिए कहा है. इसके लिए उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सिलेंडर का खुदरा मूल्य अप्रैल माह में मिलने वाले सिलेंडर के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. जिससे उपभोक्ता एलपीजी वितरक एजेंसी को पैसे का भुगतान कर सकें. जब ग्राहक के बैंक खाते में पैसा क्रेडिट हो जाएगा उनके मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जाएगा. जिसके बाद वह सिलेंडर को बुक कर सकते हैं.


सिलेंडर बुक नहीं करने पर अगले माह नहीं आएगा पैसा
उपभोक्ता सिलेंडर प्राप्त करने के 15 दिन बाद दोबारा से बुक कर पाएंगे. वहीं जो उपभोक्ता अप्रैल माह में गैस सिलेंडर लेंगे उनको अगले मई माह में गैस सिलेंडर लेने के लिए उनके खाते में पैसे प्राप्त होंगे. अगर उपभोक्ता अप्रैल माह में पैसे आने के बाद सिलेंडर नहीं लेता तो उसका मई माह का पैसा नहीं आएगा. इसी तरीके से अगर वह मई माह का पैसा आने के बाद मई में सिलेंडर बुक नहीं कराता तो उसके खाते में जून माह का पैसा नहीं आएगा.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से होगी बुकिंग

उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर से आईवीआरएस के माध्यम से ग्राहक मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप और मिस कॉल पर बुकिंग करनी होगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना उपभोक्ता के पास पंजीकृत मोबाइल नहीं है तो उनके लिए इस योजना के लिए मैनुअल बुकिंग की अनुमति होगी. हालांकि इसके लिए वितरक को शपथ पत्र देना होगा कि ओटीपी का विकल्प संभव नहीं है. जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर एलपीजी कंपनी में रजिस्टर्ड नहीं है, ऐसे सभी उपभोक्ताओं को वितरक के पास अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना अनिवार्य होगा.

मोबाइल लिंक कराने गैस एजेंसी पर नहीं जाना होगा
किसी भी उपभोक्ता को गैस लेने के लिए मोबाइल लिंक कराने के लिए गैस एजेंसी पर नहीं जाना है. गैस एजेंसियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने हॉकरों के माध्यम से डोर टू डोर जाकर उनके मोबाइल नंबर प्राप्त करें. इसमें किसी भी उपभोक्ता को दिक्कत हो रही है तो वह अपने गांव के उचित दर विक्रेता को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकते हैं. उसके लिए सप्लाई इंस्पेक्टर के माध्यम से दिया गया है. इसलिए प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बाहर ना जाए. उनको सारी सुविधाएं घर बैठे मिल जाए. जनपद में 175000 उज्जवला योजना के कनेक्शन हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.