सोनभद्र: जिले के 487 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन की तरफ से जमीन को चिंहित कर शौचालय निर्माण का निर्देश जारी किया गया है. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. हालांकि तिथि का निर्धारण अभी नहीं हुआ है. वहीं शौचालय निर्माण के लिए 26 जनवरी 2021 तक इसको पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि इसके लिए बजट निर्धारित हो गया है. इसका जल्द ही शिलान्यास हो जाएगा और निर्माण कार्य शुरू होगा.
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनपद में शौचालय निर्माण का कार्य लगातार जारी है. वहीं ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया है. जनपद सोनभद्र की सभी 637 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनना था, जिसमें दर्जनों ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं, जिनका उपयोग भी किया जा रहा है. इसकी देखरेख जिम्मेदारी स्थानीय प्रधान और सफाईकर्मी की होगी.
वहीं अभी भारी संख्या में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य जारी है. जनपद में 487 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था, जिसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर जमीनों को चिन्हित कर धन आवंटित कर दिया गया है. प्रत्येक शौचालय के निर्माण में 6.77 लाख रुपये खर्च होंगे. कुल मिलाकर लगभग 3297 लाख रुपये बजट निर्धारित किया गया है. सूत्रों के अनुसार शौचालय निर्माण का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन करेंगे.
सामुदायिक शौचालय ओडीएफ प्लस अभियान के तहत एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जिसमें जनपद के सभी 637 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने के निर्देश हैं. 637 में से 487 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ था, उसको शुरू कराने के लिए तत्काल निर्देश और प्राक्कलन ग्राम पंचायत को उपलब्ध करा दिया गया है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.