सोनभद्रः सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोनभद्र पहुंचे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्तओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने सोनभद्र के विकास से जुड़े 414 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने प्रभु श्रीराम को अपनी सरकारों में टेंट के नीचे रहने के लिए मजबूर किया था. लेकिन मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में 2024 में भगवान श्रीराम स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे.
-
जनपद सोनभद्र में ₹414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/h43ipYShsE
">जनपद सोनभद्र में ₹414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2023
https://t.co/h43ipYShsEजनपद सोनभद्र में ₹414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2023
https://t.co/h43ipYShsE
उरमौरा के डायट मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज वह इस भीषण गर्मी के बीच सोनभद्र पहुंचे हैं. जबकि लोगों ने उनसे कहा कि सोनभद्र में भीषण गर्मी पड़ती है, उन्होंने जवाब दिया कि सोनभद्र में भी तो लोग रहते हैं. उन्होंने सोनभद्र के विकास के लिए 414 करोड़ की लागत से 217 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके लिए सोनभद्र की आम जनता अपने सकारात्मक रुख के लिए बधाई की पात्र है. साथ ही वह सामूहिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां के आदिवासियों और जनजाति समुदाय के लोगों ने कभी प्रभु श्री राम के वनवास के समय में मदद की होगी. इसके लिए पलक-पांवड़े बिछाए होंगे. लेकिन कांग्रेस, सपा और बसपा ने भगवान श्री राम को टेंट के नीचे रखा है. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में 2024 में प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान होंगे. प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से विकास को और तेजी मिलेगी.
सीएम ने सोनभद्र जिला प्रशासन को एक टार्गेट दिया. उन्होंने कहा कि वनाधिकार का पट्टा जिन 11 हजार लोगों को नहीं मिला है. इसके लिए जिला प्रशासन कैंप और शिविर लगाये और सांसद विधायक के माध्यम से पट्टों का वितरण तेजी से करे. सीएम ने कहा कि यहां वन विभाग के आदिवासियों और जनजाति लोगों को वनों में महुआ और चिरौंजी बीनने से मना किया जाता है. उन्होंने इसे फ्री करने को कहा. साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि बारिश के मौसम में एरिया वाइज सर्वे कराकर जंगलों में चिरौंजी के बीज डाले जाएं. जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.