ETV Bharat / state

सोनभद्र: सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - सोनभद्र ताजा खबर

यूपी के सोनभद्र में सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन, सांसद व विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की.

सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की. वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालित परियोजनाओं की विभागीय समीक्षा नियमित रूप से की जाए और सभी परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए.

  • सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक.
  • सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की.

इस दौरान सीएम ने विंध्याचल मंडल आयुक्त प्रीति शुक्ला और डीएम को निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाए. डीपीआर और मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के तर्ज पर योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आईटी व इंजीनियरिंग कॉलेजों के भवनों को जल्द से जल्द पूरा कराकर आगामी वर्ष में सत्र शुभारंभ किया जाए. अधिकारी लेट-लतीफी के आदत को छोड़ें और जन कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराएं.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव संक्रमित मरीजों को कोविड के लिए बनाए गए L-1,L-2 व L-3 के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए. इसके साथ में उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में समय से उर्वरक उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए. जन शिकायतों का समय सेवा के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जाए. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अजय पाल शर्मा, राज्यसभा सांसद राम शकल, विधायक भूपेश चौबे, विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य, विधायक संजीव गोंड़, विधायक हरिराम चेरो, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि कांत उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम बहादुर गौतम व जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

सोनभद्र: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की. वहीं अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचालित परियोजनाओं की विभागीय समीक्षा नियमित रूप से की जाए और सभी परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए.

  • सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक.
  • सीएम ने 10 करोड़ से लेकर 50 करोड़ के ऊपर तक परियोजनाओं की समीक्षा की.

इस दौरान सीएम ने विंध्याचल मंडल आयुक्त प्रीति शुक्ला और डीएम को निर्देश दिया कि संचालित योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाए. डीपीआर और मानक के अनुरूप कार्य होना चाहिए. इस दौरान उन्होंने सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के तर्ज पर योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आईटी व इंजीनियरिंग कॉलेजों के भवनों को जल्द से जल्द पूरा कराकर आगामी वर्ष में सत्र शुभारंभ किया जाए. अधिकारी लेट-लतीफी के आदत को छोड़ें और जन कल्याणकारी व लाभार्थीपरक योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराएं.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव संक्रमित मरीजों को कोविड के लिए बनाए गए L-1,L-2 व L-3 के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए. इसके साथ में उन्होंने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में समय से उर्वरक उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जाए. जन शिकायतों का समय सेवा के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जाए. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अजय पाल शर्मा, राज्यसभा सांसद राम शकल, विधायक भूपेश चौबे, विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य, विधायक संजीव गोंड़, विधायक हरिराम चेरो, अपर जिला अधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशि कांत उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रेम बहादुर गौतम व जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.