सोनभद्र: जिले के अनपरा कोतवाली से महज 100 मीटर दूरी पर जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस मारपीट में एक महिला को गंभीर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं महिला ने अनपरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
- अनपरा थाना क्षेत्र में सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई.
- मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई.
- पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ित महिला सुशीला ने बताया कि उसके जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर उसने माननीय न्यायालय में याचिका दायर की थी. सोमवार को जब दूसरे पक्ष द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रोका तो दूसरे पक्ष के पन्ना लाल गुप्ता, पप्पू गुप्ता, रतन गुप्ता और अनपरा बाजार के राजू केशरी ने श्यामलाल सोनकर के पूरे परिवार को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित महिला ने अनपरा थाने पर गुहार लगाई है.
बता दें कि 2018 से श्याम लाल सोनकर और पन्ना लाल गुप्ता के बीच जमीन विवाद लेकर माननीय न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. इसके बावजूद भी सोमवार को दूसरे पक्ष ने जबरन कब्जा करने का प्रयास किया और मारपीट भी किया गया. इस घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.
अनपरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. दोनों पक्षों में जमीन को लेकर कोर्ट में मुकदमा पहले से चल रहा है. सोमवार को गुप्ता पक्ष जमीन पर कुछ निर्माण करने लगा, जिस पर दूसरे पक्ष के श्यामलाल सोनकर ने आपत्ति की. इसी को लेकर बात बढ़ी और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई. पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया और कार्रवाई की जा रही है.