ETV Bharat / state

सोनभद्रः नगर पंचायत सदस्यों ने चेयरमैन पर लगाए मनमानी के आरोप - चेयरमैन पर मनमानी का आरोप

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नगर पंचायत सदस्य और चेयरमैन के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सदस्यों ने चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया.

etv bharat
चुर्क नगर पंचायत का मामला.
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः जिला मुख्यालय से सटे चुर्क नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पंचायत सदस्य और चेयरमैन के बीच भुगतान को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी. सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया. वहीं चेयरमैन ने सदस्यों पर कमीशन का पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे कार्य बाधित होता है. साथ ही चेयरमैन ने मामले की शिकायत पार्टी के नेताओं और डीएम से करने की बात कही.

चुर्क नगर पंचायत का मामला.

चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप
जिले में नगर पंचायत सदस्यों और चेयरमैन के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सदस्यों ने चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया. इस मामले में नगर पंचायत सदस्य अशफाक का कहना है कि ईओ से बस यह जानना था कि जन सूचना के तहत नगर पंचायत में कितना भुगतान हुआ. ईओ ने सूचना के तौर पर एक लेटर दिया था. इस लेटर को लेकर अशफाक और बाकी नगर पंचायत सदस्य नगर पंचायत की बैठक में आए थे.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: 22 शादीशुदा महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, अब होगी रिकवरी

बैठक में जब इस लेटर का जवाब मांगा गया तो चेयरमैन ने जवाब न देकर एक कर्मचारी से रिकॉर्डिंग करवाने लगे. साथ ही अशफाक ने बताया कि बैठक में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. रिकॉर्डिंग पर विवाद होने लगा. अशफाक ने बताया कि नियमावली के अनुसार 15,000 से ऊपर का कोई भी भुगतान बोर्ड की सहमति से नहीं होगा. इस पर चेयरमैन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बिना बोर्ड की सहमति से नगर पंचायत अध्यक्ष गीतादेवी द्वारा भुगतान करा दिया जा रहा है. इस बोर्ड की बैठक का कोई मतलब नहीं है. वहीं अशफाक ने कहा कि एक ही कार्य का दो बार भुगतान कर दिया गया है.

सोनभद्रः जिला मुख्यालय से सटे चुर्क नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पंचायत सदस्य और चेयरमैन के बीच भुगतान को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी. सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया. वहीं चेयरमैन ने सदस्यों पर कमीशन का पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे कार्य बाधित होता है. साथ ही चेयरमैन ने मामले की शिकायत पार्टी के नेताओं और डीएम से करने की बात कही.

चुर्क नगर पंचायत का मामला.

चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप
जिले में नगर पंचायत सदस्यों और चेयरमैन के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सदस्यों ने चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया. इस मामले में नगर पंचायत सदस्य अशफाक का कहना है कि ईओ से बस यह जानना था कि जन सूचना के तहत नगर पंचायत में कितना भुगतान हुआ. ईओ ने सूचना के तौर पर एक लेटर दिया था. इस लेटर को लेकर अशफाक और बाकी नगर पंचायत सदस्य नगर पंचायत की बैठक में आए थे.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: 22 शादीशुदा महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, अब होगी रिकवरी

बैठक में जब इस लेटर का जवाब मांगा गया तो चेयरमैन ने जवाब न देकर एक कर्मचारी से रिकॉर्डिंग करवाने लगे. साथ ही अशफाक ने बताया कि बैठक में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. रिकॉर्डिंग पर विवाद होने लगा. अशफाक ने बताया कि नियमावली के अनुसार 15,000 से ऊपर का कोई भी भुगतान बोर्ड की सहमति से नहीं होगा. इस पर चेयरमैन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बिना बोर्ड की सहमति से नगर पंचायत अध्यक्ष गीतादेवी द्वारा भुगतान करा दिया जा रहा है. इस बोर्ड की बैठक का कोई मतलब नहीं है. वहीं अशफाक ने कहा कि एक ही कार्य का दो बार भुगतान कर दिया गया है.

Intro:anchor.. सोनभद्र जिला मुख्यालय से सटे चुर्क नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पंचायत सदस्य और चेयरमैन के बीच भुगतान को लेकर कहासुनी हुई और बैठक स्थगित करनी पड़ी वहीं सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया और चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया वहीं चेयरमैन ने सदस्यों पर कमीशन का पैसा मांगने का आरोप लगाया और कहा कि इससे कार्य बाधित होता है इसकी शिकायत मैं पार्टी के नेताओं से और डीएम से करूंगी


Body:vo.. वही नगर पंचायत सदस्य अशफाक का कहना है कि नगर पंचायत की बैठक में हम लोग आए और एक जन सूचना के तहत यो साहब से मांगा गया कि नगर पंचायत में कितना भुगतान हुआ यू साहब ने सूचना के तहत इसका जवाब दिया उसके संबंध में चेयरमैन ने बताकर एक कर्मचारी से रिकॉर्डिंग कर आने लगी और उन्हीं का आदेश था कि बोर्ड की बैठक में कोई मोबाइल लेकर नहीं जाएगा उसी रिकॉर्डिंग पर विवाद हुआ भुगतान को लेकर हम लोग दोनों लोगों से पूछे जबकि नियमावली में है कि 15000 से ऊपर का भुगतान कोई भी बोर्ड की सहमति से नहीं होगा 15 से 20 भुगतान एक लाख से नीचे ऐसे हुआ है चेयरमैन साहब और कह रहे हैं हमें जानकारी नहीं है बिना बोर्ड की सहमति से नगर पंचायत अध्यक्ष गीतादेवी और जो द्वारा भुगतान करा दिया जा रहा है बोर्ड की बैठक का कोई मतलब नहीं है एक ही कार्य का दो बार भुगतान कर दिया गया है

byte.. अशफाक नगर पंचायत सदस्य

vo.. वही संबंध में दूसरे सदस्य कहना है कि पूरे 10 सभासद है आज तक बोर्ड की मीटिंग में हम लोगों ने कई प्रस्ताव दे चुके हैं ढाई साल होने वाला है आज तक कोई काम नहीं हुआ है जब भी मीटिंग होता है तो हर बार प्रस्ताव मांगा जाता है कि अपना प्रस्ताव दीजिए बिना बताए यह भुगतान हुआ है तो यह फर्जी है उनसे जब जानकारी मांगी जाती है तो कहती हैं हम अनुसूचित जाति के हैं यह करा देंगे वह करा देंगे

byte.. बच्चे लाल नगर पंचायत सदस्य

vo.. वही नगर पंचायत सदस्य अजय केसरी का कहना है कि दिक्कतें आ रही कि हम लोग जब से जीते हैं यह अपने मन का करती हैं हम लोग जब ऊपर प्रेशर बनाते हैं कि साहब आप गलत काम मत करिए तब जिला अध्यक्ष और विधायक जी से कहती हैं यो मेरा नहीं सुन रहा है सरकार की छवि खराब हो रही है उसी के नाम पर ईओ पर दबाव बनाकर चेक पर दस्तखत करवा लेते हैं और जब हम लोग बोलते हैं तो कहती हैं मैं अनुसूचित हूं महिला हूं मेरी सरकार है तुम लोगों को फंसा दूंगी

byte.. अजय केसरी नगर पंचायत सदस्य


Conclusion:vo.. वही इस संबंध में ईओ का कहना है कि चेयरमैन साहब से सदस्य असंतुष्ट हैं इस वजह से बोर्ड की बैठक स्थगित हुई उनसे बात कर रहे हैं


byte.. सुनील कुमार अधिशासी अधिकारी

vo.. वही चेयरमैन गीता देवी पर लगे आरोप के विषय में उनका कहना है कि जब कुछ काम करेंगे तभी तो मनमानी करेंगे चुर्क में तो कुछ हो ही नहीं रहा है हर चीज का विरोध कर रहे हैं आज लोग क्या करके आए हैं इसलिए डर के मारे ऐसा बोल रहे हैं आजा लोकसभा के दौरान गाली बक रहे हैं सभा के दौरान पांच महिलाएं वहां पर थी वह इनसे लड़ने लगी हम हम यहां आए हैं कि इसके विषय में पार्टी को जानकारी दे दें किन के द्वारा क्या किया जा रहा है डीएम साहब के पास जा रहे हैं वहां का विकास अवरुद्ध हो रहा है क्योंकि सभासद को वहां पैसा चाहिए कमीशन का हिसाब किताब चाहिए यह लोग किस बात का कमीशन चाहते हैं हम ही को पहले बता दे पता नहीं क्या कमीशन है यह लोग सूचना के अधिकार के तहत कुछ भी पर निकलवाए हैं कि कितना चेक कटा है उसमें कमीशन चाहिए तब इसके बाद प्रस्ताव देंगे या बैठक करेंगे कौन से कमीशन की बात कर रहे हैं हमको खुद नहीं बताएं यह लोग कहते हैं कि भुगतान होता है तो पहले पैसा लेकर क्यों नहीं चेक काटते हैं क्यों नहीं हमको कमीशन दे रहे हैं और ऐसा संभव नहीं है कि किसी से पैसा मांग कर तब चेक पर दस्खत करो यह लोग कह रहे हैं कि आप नहीं पैसा मांग पा रहे हैं तो हमसे बताइए हम मांगेंगे इन लोगों को काम चाहिए पैसा चाहिए जो हम नहीं दे पा रहे हैं इसलिए विरोध कर रहे हैं

बाइट गीता देवी नगर पंचायत चेयरमैन चुर्क
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.