सोनभद्रः जिला मुख्यालय से सटे चुर्क नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान नगर पंचायत सदस्य और चेयरमैन के बीच भुगतान को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी. सदस्यों ने प्रदर्शन करते हुए चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया. वहीं चेयरमैन ने सदस्यों पर कमीशन का पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे कार्य बाधित होता है. साथ ही चेयरमैन ने मामले की शिकायत पार्टी के नेताओं और डीएम से करने की बात कही.
चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप
जिले में नगर पंचायत सदस्यों और चेयरमैन के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में सदस्यों ने चेयरमैन पर मनमानी कर भुगतान करवाने का आरोप लगाया. इस मामले में नगर पंचायत सदस्य अशफाक का कहना है कि ईओ से बस यह जानना था कि जन सूचना के तहत नगर पंचायत में कितना भुगतान हुआ. ईओ ने सूचना के तौर पर एक लेटर दिया था. इस लेटर को लेकर अशफाक और बाकी नगर पंचायत सदस्य नगर पंचायत की बैठक में आए थे.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: 22 शादीशुदा महिलाएं ले रही थीं विधवा पेंशन, अब होगी रिकवरी
बैठक में जब इस लेटर का जवाब मांगा गया तो चेयरमैन ने जवाब न देकर एक कर्मचारी से रिकॉर्डिंग करवाने लगे. साथ ही अशफाक ने बताया कि बैठक में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. रिकॉर्डिंग पर विवाद होने लगा. अशफाक ने बताया कि नियमावली के अनुसार 15,000 से ऊपर का कोई भी भुगतान बोर्ड की सहमति से नहीं होगा. इस पर चेयरमैन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बिना बोर्ड की सहमति से नगर पंचायत अध्यक्ष गीतादेवी द्वारा भुगतान करा दिया जा रहा है. इस बोर्ड की बैठक का कोई मतलब नहीं है. वहीं अशफाक ने कहा कि एक ही कार्य का दो बार भुगतान कर दिया गया है.