सोनभद्र: 1 मई को विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के रौप गांव के रहने वाले अशोक से बातचीत की. इस दौरान सीएम ने अशोक से उनके परिवार और गांव का हाल पूछा. वहीं बात करने के बाद सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि अशोक ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा पूर्वक हमें अपने घरों तक पहुंचाया और लॉकडाउन में खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा में वाटर प्रूफिंग का काम करते थे अशोक
जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के रौप गांव निवासी अशोक ग्रेटर नोएडा के कासना में रहकर वाटर प्रूफिंग का काम करते था. लाॅकडाउन के कारण सभी काम ठप हो गया और अशोक वहीं फंस गए थे. अशोक ने बताया कि कहीं से जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बस भेज कर दिल्ली के आस-पास काम करने वाले लोगों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.
अशोक ने बताया कि उसके बाद वहां से पैदल निकलकर सिकंदराबाद पहुंचा और वहां पुलिसकर्मियों ने ट्रक पर बैठाकर लखनऊ भेज दिया. वहां से बस से सोनभद्र जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां पर जिला प्रशासन की तरफ से थर्मल स्क्रीनिंग कर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया और वहां से 14 दिन के बाद घर भेज दिया गया. अशोक ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिस कारण परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है.