सोनभद्र: जिले की घोरावल तहसील एक बार फिर चर्चा में है. यहां से 14 गांव की पत्रावलियों के रखे बस्ते ही गायब हो गए. इस मामले में तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में तहसीलदार की तरफ से पेशकार, नायब नाजिर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
17 जुलाई को घोरावल गांव में हुई थी भीषण गोलीबारी
तहसील भवन के कमरे में 35 बस्ते पत्रावली सहित रखे गए थे, जिसमें से 14 बस्ते पत्रावली गायब हो गए, जबकि तहसील परिसर में सीसीटीवी भी लगा हुआ है. पिछले वर्ष 17 जुलाई को जमीन विवाद के मामले में घोरावल गांव में भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पत्रावलियों का इस तरह गायब होना तहसील के कर्मचारियों पर सवाल खड़े करता है.
इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल