ETV Bharat / state

सोनभद्र: पत्रावलियां गायब होने पर पेशकार और नायब नाजिर सहित तीन पर FIR

सोनभद्र की घोरावल कोतवाली में विभिन्न गांव के संबंधित पत्रावलियों के 35 बस्ते रखे गए थे, जिसमें से 14 बस्ते चेकिंग करने पर गायब मिले. तहसीलदार ने पेशकार, नायब नाजिर सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

etv bharat
पेशकार और नायब नाजिर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

सोनभद्र: जिले की घोरावल तहसील एक बार फिर चर्चा में है. यहां से 14 गांव की पत्रावलियों के रखे बस्ते ही गायब हो गए. इस मामले में तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में तहसीलदार की तरफ से पेशकार, नायब नाजिर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

पेशकार और नायब नाजिर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

17 जुलाई को घोरावल गांव में हुई थी भीषण गोलीबारी
तहसील भवन के कमरे में 35 बस्ते पत्रावली सहित रखे गए थे, जिसमें से 14 बस्ते पत्रावली गायब हो गए, जबकि तहसील परिसर में सीसीटीवी भी लगा हुआ है. पिछले वर्ष 17 जुलाई को जमीन विवाद के मामले में घोरावल गांव में भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पत्रावलियों का इस तरह गायब होना तहसील के कर्मचारियों पर सवाल खड़े करता है.

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

सोनभद्र: जिले की घोरावल तहसील एक बार फिर चर्चा में है. यहां से 14 गांव की पत्रावलियों के रखे बस्ते ही गायब हो गए. इस मामले में तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है. हालांकि इस मामले में तहसीलदार की तरफ से पेशकार, नायब नाजिर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.

पेशकार और नायब नाजिर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज.

17 जुलाई को घोरावल गांव में हुई थी भीषण गोलीबारी
तहसील भवन के कमरे में 35 बस्ते पत्रावली सहित रखे गए थे, जिसमें से 14 बस्ते पत्रावली गायब हो गए, जबकि तहसील परिसर में सीसीटीवी भी लगा हुआ है. पिछले वर्ष 17 जुलाई को जमीन विवाद के मामले में घोरावल गांव में भीषण गोलीबारी हुई थी, जिसमें 11 की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे. हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पत्रावलियों का इस तरह गायब होना तहसील के कर्मचारियों पर सवाल खड़े करता है.

इसे भी पढ़ें:- पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल

Intro:anchor.. सोनभद्र के घोरावल कोतवाली में घोरावल तहसील में पेशकार नायब नाजिर वही करने पर तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज करवाया है दर्शन घोरावल तहसील में विभिन्न गांव से संबंधित पत्रावलियों के 35 बस्ते रखे गए थे जिसमें से 14 बस्ते अचानक चेकिंग करने पर गायब मिले जिससे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया और तत्काल तहसीलदार ने पेशकार नायब नाजिर सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है..


Body:vo... सोनभद्र के घोरावल तहसील एक बार फिर से चर्चा में है जहां से 14 गांव के पत्रावलियों के रखे बस्ते ही गायब हो गए वहीं इस मामले में तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जा रही है हालांकि इस मामले में तहसीलदार की तरफ से पेशकार नायब नाजिर व एक अन्य पर नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया गया दरअसल तहसील भवन के अंदर बने कमरे में 35 बस्ते पत्रावली सहित रखे गए थे जिसमें से 14 बस्ते पत्रावली ही गायब हो गए जबकि तहसील परिसर में सीसीटीवी भी लगा हुआ है इसके बावजूद पत्रावली वाले बस्ते गायब होना बड़े सवाल खड़े करते हैं पिछले वर्ष 17 जुलाई को जमीनी विवाद के मामले में घोरावल के ही उनका गांव में भीषण गोलीबारी हुई थी जिसमें 11 की मौत और 27 लोग घायल हो गए थे हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पत्रावालियों का इस तरह गायब होना तहसील के कर्मचारियों पर सवाल खड़ा करता है


Conclusion:vo.. घोरावल थाने पर एक मुकदमा तहसील के कर्मचारियों के द्वारा लिखवाया गया है जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि तहसील में जो 35 बस्ते रखे गए थे भिन्न-भिन्न गांव के पत्रावली से संबंधित उसमें से 14 बस्ते पत्रावली वाले गायब हो गए हैं इसके संबंध में नामजद तहरीर दी गई है वहां के पेशकार नायब नाजिर व एक अन्य कर्मचारी का नाम दिया गया है जिसमें मुकदमा लिख करके जानकारी की जा रही है

बाइट.. आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र

नोट विजुअल्स और बाइट रैप से प्राप्त करें

प्रदीप सोनभद्र
8770745085
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.