सोनभद्र : नया मोटर व्हीकल एक्ट आने के बाद लोगों की समस्यायें लगातार बढ़ती दिख रही हैं. वहीं यातायात पुलिस द्वारा बाइक के नंबर पर कार का चालान करने का मामला सामने आया है. दरअसल सोनभद्र के रहने वाले एक व्यक्ति की यूपी 64 जेड 4888 नंबर की मोटरसाइकिल है.
उनके मोटरसाइकिल के नंबर पर वाराणसी की यातायात पुलिस ने कार का चालान कर शमन शुल्क भेजने के लिए नोटिस भेज दिया है. वहीं पीड़ित का कहना है कि हमारे पास इस नंबर की बाइक है लेकिन पुलिस ने गलत तरीके से हमको बिना जांच पड़ताल के किये नोटिस भेज दिया.
मोटरसाइकिल के नंबर पर कार का चालान
- वाराणसी पुलिस ने सोनभद्र के व्यक्ति को मोटरसाइकिल के नंबर की जगह कार का चालान करके नोटिस भेजा है.
- पीड़ित के पास उस नंबर की मोटरसाइकिल है जबकि यातायात पुलिस ने कार का चालान कर बकायदा कार की फोटो के साथ नोटिस भेजा है.
- पीड़ित कहना है कि पुलिस और यातायात विभाग जांच नहीं करेगा तो असामाजिक तत्व दूसरे के नंबर का गलत उपयोग करेंगे.
मेरी मोटरसाइकिल के नंबर पर वाराणसी की यातायात पुलिस ने कार का चालान कर 1600 रुपये का शमन शुल्क भरने का नोटिस दिया है. अब मैं अपनी बाइक की आरसी लगाकर पुलिस को पत्र के माध्यम से जवाब दूंगा. यह पुलिस की लापरवाही का परिणाम है. इससे असामाजिक तत्व दूसरों के नंबर प्लेट का गलत उपयोग करेंगे.
-गजेंद्र मोहन पांडेय, पीड़ित