सोनभद्र: गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने आए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर बरसे. वहीं कांग्रेस और भाजपा को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताने से नहीं चूके. बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने आया था. इस दौरान बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
आरएस कुशवाहा का बयान-
- उत्तर प्रदेश बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा गोलीकांड के पीड़ितों से मिलकर उनका हालचाल पूछा.
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी हमला या दुर्घटना होती है तो मुख्यमंत्री पिछली सरकारों की दुहाई देते हैं.
- उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम है.
- बड़े पैमाने पर हत्या, दुष्कर्म, डकैती और छिनैती सब हो रही है.
- उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपना पाप छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप मढ़ने का काम करते हैं.
भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. जैसा पीड़ितों ने बताया यह साजिश करके किसी डीएम ने उसको रोक दिया था, लेकिन कोई दूसरा डीएम आया और उसने इसको कर दिया. इसमें उसका जरूर निजी स्वार्थ रहा होगा.
-आरएस कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी