सोनभद्र: जिला मुख्यालय से लगभग 110 किमी दूर विंढमगंज क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर बने रेलवे गेट नंबर 46 सीई पर एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. यह मालगाड़ी दुध्दी की ओर से कोयला लोड करके झारखंड जा रही थी. रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के खड़े होने से मार्ग बाधित हो गया. कोन विंढमगंज मार्ग पर दोनों ओर गाड़ियां खड़ी हो गईं. करीब एक घण्टे बाद रेलवे स्टाफ ने मालगाड़ी को कपलिंग जोड़कर रवाना किया.
विंढमगंज रेलवे स्टेशन मास्टर सत्यनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि दुध्दी की ओर से झारखंड की ओर मालगाड़ी कोयला लोड करके जा रही थी. अचानक 24 व 25 नंबर की बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग खुल गई, जिससे गाड़ी अपने जगह पर यथास्थिति खड़ी हो गई. ड्राइवर की सूचना पर स्टेशन पर तैनात जीआरपी को भेजा गया और लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बोगियों को ड्राइवर व गार्ड ने मिलकर फिर से जोड़ दिया. कपलिंग जोड़ने के बाद ही गाड़ी आगे की ओर रवाना की गई.
प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण रुपेश प्रजापति ने बताया कि झारखंड की ओर जा रही मालगाड़ी की बोगी अलग-अलग हो गई, जिससे रेलवे क्रॉसिंग के पास जमावड़ा लग गया. जीआरपी ने दोनों बोगियों को जोड़ा और फिर कोयला से लदी मालगाड़ी रवाना हुई.