सोनभद्र: 21वीं सदी में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने भले ही कई अनसुलझे रहस्यों का हल खोज निकाला हो, पर आज भी देश की ज्यादातर आबादी अंधविश्वास पर ही चलती है. ऐसा ही एक मामला सोनभद्र से सामने आया है जहां एक 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डंस लिया, जिसके बाद परिजन उसे डॉक्टर के पास ले जाने की बजाए गांव में ही सर्पदंश झाड़ने वाले से झाड़फूंक करवाने लगे. हालत बिगड़ने पर परिजन लड़के को लेकर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करने के बाद भी परिजन जिला अस्पताल के परिसर में ही एक दूसरे सर्पदंश झाड़ने वाले से झाड़-फूंक कराने लगे, उसने भी बालक को मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में विकास कुमार को सांप ने डंस लिया.
- विकास अपनी मां के साथ भूसा हटाने हटा रहा था, जहां सांप मौजूद था.
- बेटे को बचाने के लिए मां-बाप सबसे पहले सर्प झाड़ने वाले के पास ले गए.
- वहां हालत गंभीर होने पर उसने लड़के को जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दे दिया.
- परिजन लड़के को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया.
- इसके बाद भी परिजन अस्पताल परिसर में मौजूद सर्प दंश झाड़ने वाले से लड़के को झड़वाने लगे, लेकिन उसने भी लड़के को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: बाइक सवार बदमाशों ने कोच और खिलाड़ी पर किया जानलेवा हमला