सोनभद्र: जिले में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं जमकर प्रदर्शन किया. धरना देर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी को राफेल मामले में पीएम मोदी से माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
भाजपा कार्यकर्ता आज पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम कर राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा बदनाम कर रहे थे. वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद कोर्ट में प्रधानमंत्री को और केंद्र की भाजपा सरकार को क्लीन चिट दे दी. इसलिए कांग्रेस पार्टी को पूरे देश के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- उन्नाव में किसानों का प्रदर्शन उग्र, वाहनों में की तोड़फोड़
भाजपा विधायक संजीव गौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे थे. राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार चोर कह रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. इसलिए हम लोगों की मांग है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.