सोनभद्रः नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 का देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है. वहीं सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज सदर के विधायक भूपेश चौबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि यह सरकार का उठाया गया एतिहासिक कदम है. यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इसका जो लोग विरोध कर रहे हैं. वह गलतफहमी के शिकार हैं. विरोध करने का कोई प्रश्न ही नहीं है. यह अधिनियम भारत के सम्मान एवं समृद्धि का प्रतीक है.
प्रताड़ित लोगों के लिए है यह कानून
भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि हमारे भाई जो दूसरे देशों से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में शरणार्थी के रूप में भगाए जा रहे थे, उनकी भावनाओं को कद्र न करते हुए उनको प्रताड़ित किया जा रहा था. ऐसे लोग भारत में आज आ रहे हैं, उनको नागरिकता देने की आज बात है. उनका स्वागत करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं. हम जनपद वासियों से निवेदन करना चाहते हैं कि इस बिल को पढ़ें. इस बिल के बारे में जानें, यह विरोध में बिल नहीं है.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: CAA के विरोध में प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन
बहकावे में हैं उपद्रवी
उन्होंने कहा कि यह उपद्रव अराजकतत्व कर रहें हैं. यह सभी बहकावे में हैं. इनके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जनपद में भाईचारे की भावना है. मैं इसलिए हर्ष व्यक्त करना चाहता हूं. यहां किसी प्रकार का किसी के मन में संशय नहीं है.