सोनभद्र : एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे योगी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की जुबान अचानक फिसल गई. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी भाई लाल कोल को जिताने की अपील कर डाली. यह सुनकर अपना दल सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित बीजेपी के सारे कार्यकर्ता अवाक रह गए.
भाजपा और अपना दल के नेता यहां अपना दल एस के प्रत्याशी का नामांकन कराने के लिए यहां पहुंचे थे. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए अपना दल एस के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल की जगह रॉबर्टगंज महागठबंधन सभा के प्रत्याशी भाई लाल कोल को जिताने की अपील कर दी. इस दौरान अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल और बीजेपी के तीनों विधायक सहित कार्यकर्ता वहां मौजूद थे.