ETV Bharat / state

सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.

भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन.

सोनभद्र: एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों को अन्नदाता कह कर सम्मान देते हुए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना' के माध्यम से लाभान्वित करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों से खेती के समय बिजली बिल वसूली कराने का आदेश देकर कनेक्शन कटवाया जा रहा है, जिसको लेकर शुक्रवार भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया.

भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन.

भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन के दौरान किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि 'किसान शक्ति जागेगी-सारी समस्या भागेगी', हम अपना अधिकार मांगते न की किसी से भीख मांगते, 'सस्ती बिजली, सस्ता पानी, मांग रही है आज किसानी'.

किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन-
प्रदर्शन के बाद किसानों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा असमय वसूली अभियान चला कर किसानों को प्रताड़ित करने की समस्याओं पर रोक लगाने की मांग की गई. किसानों के जले ट्रांसफार्मर को तत्काल लगाने की मांग के साथ-साथ जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की गई. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'प्रधनमंत्री किसान सम्मान योजना' के तहत जनपद सोनभद्र के मात्र 30 प्रतिशत किसानों को ही लाभ मिल रहा है, शेष किसानों को उसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है.

इसे भी पढ़ें:- 'किसानों के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं, सरकार नहीं चेती तो भुगतेगी अंजाम'

किसान संघ अध्यक्ष का बयान-
इस दौरान किसान संघ जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि जनपद में बारिश न होने के कारण सभी नदी, नाले और डैम खाली पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से किसानों की खेती सूखने की कगार पर आ गई है. जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए. साथ ही सिंचाई के लिए सोन लिफ्ट से किसानों को पानी देने की व्यवस्था की जाए. इतना ही नहीं खेती के मध्य सरकार द्वारा किसानों की बिजली काटने का और वसूली का कार्य भी चलाया जा रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं और किसानों का उत्पीड़ित हो रहा है, इसे भी रोका जाए.

सोनभद्र: एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों को अन्नदाता कह कर सम्मान देते हुए 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना' के माध्यम से लाभान्वित करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों से खेती के समय बिजली बिल वसूली कराने का आदेश देकर कनेक्शन कटवाया जा रहा है, जिसको लेकर शुक्रवार भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया.

भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन.

भारतीय किसान संघ ने प्रदर्शन के दौरान किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जमकर नारेबाजी की और कहा कि 'किसान शक्ति जागेगी-सारी समस्या भागेगी', हम अपना अधिकार मांगते न की किसी से भीख मांगते, 'सस्ती बिजली, सस्ता पानी, मांग रही है आज किसानी'.

किसानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन-
प्रदर्शन के बाद किसानों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें विद्युत विभाग द्वारा असमय वसूली अभियान चला कर किसानों को प्रताड़ित करने की समस्याओं पर रोक लगाने की मांग की गई. किसानों के जले ट्रांसफार्मर को तत्काल लगाने की मांग के साथ-साथ जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की गई. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'प्रधनमंत्री किसान सम्मान योजना' के तहत जनपद सोनभद्र के मात्र 30 प्रतिशत किसानों को ही लाभ मिल रहा है, शेष किसानों को उसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है.

इसे भी पढ़ें:- 'किसानों के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं, सरकार नहीं चेती तो भुगतेगी अंजाम'

किसान संघ अध्यक्ष का बयान-
इस दौरान किसान संघ जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि जनपद में बारिश न होने के कारण सभी नदी, नाले और डैम खाली पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से किसानों की खेती सूखने की कगार पर आ गई है. जनपद को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए. साथ ही सिंचाई के लिए सोन लिफ्ट से किसानों को पानी देने की व्यवस्था की जाए. इतना ही नहीं खेती के मध्य सरकार द्वारा किसानों की बिजली काटने का और वसूली का कार्य भी चलाया जा रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं और किसानों का उत्पीड़ित हो रहा है, इसे भी रोका जाए.

Intro:Anchor-एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार किसानो को अन्नदाता कहकर सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के माध्यम से लाभान्वित करने की बात कर रही है, तो वही दूसरी तरफ किसानों से खेती के मध्य बिजली बिल वशूली कराने का आदेश देकर कनेक्शन कटवाया जा रहा है,जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।इतना ही नही बरसात ना होने से सभी तालाब,डैम,नदी,नाले भी खाली पड़े है।जिसके कारण किसानों की फसले सुख रही है।इन्ही से सम्बन्धित मांगो को लेकर आज भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों द्वारा सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया।इस दौरान किसानों ने नारेबाजी भी किया।इसके पश्चात अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। किसान संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद सोनभद्र में बरसात ना होने के कारण सभी नदी, नाले, डैम खाली पड़े हुए हैं जिसके वजह से किसानों की खेती सूखने की कगार पर आ गई है। जनपद को तत्काल सूखा ग्रस्त घोषित किया जाय।साथ ही सिचाई के लिए सोन लिफ्ट से किसानों को पानी देने की व्यवस्था की जाय। इतना ही नहीं खेती के मध्य सरकार द्वारा किसानों का बिजली काटने का और वसूली का कार्य भी चलाया जा रहा है ज़िससे किसान काफी परेशान हैं,किसानों का उत्पीड़ित हो रहा हैं। अभी 3 महीने बाद किसानों की फसल तैयार होगी, इसके पूर्व किसान बिल देने के लिए पैसा कहां से इकट्ठा कर सकता है ।साथ ही जिन गांवों का ट्रांसफार्मर जल गया है उस गांव का बिजली बिल जमा कराने की बात की जा रही है। सरकारी विभागों में लाखों करोड़ों रुपया बकाया होने के बाद भी वसूली नहीं की जा रही है ,लेकिन किसानों से लगातार वसूली की जा रही है।अनियमित बिजली कटौती की जा रही है।इन्ही मामलों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।


Body:Vo1- आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के पश्चात किसान की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।वही प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान शक्ति जागेगी,सारी समस्या भागेगी।हम अपना अधिकार मांगते,नही किसी से भीख मांगते।सस्ती बिजली,सस्ता पानी,मांग रही है आज किसानी। इसके बाद किसानों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें विद्युत विभाग द्वारा असमय वसूली अभियान चला कर किसानों को प्रताड़ित करने की समस्याओं पर रोक लगाने की मांग,किसानों के जले ट्रांसफार्मर को तत्काल लगाने की मांग,सोन लिफ्ट को लगातार चलाये जाने की मांग के साथ-साथ ,जनपद सोनभद्र को सुखा जनपद घोषित किये जाने की मांग को रखा गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधनमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जनपद सोनभद्र के मात्र 30 प्रतिशत किसानो को ही लाभ मिल रहा है, शेष किसानों को उसका लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। सभी किसान परेशान है ।जबकि प्रधानमंत्री ने कहा था इसका बहुत जल्द सभी किसानों को लाभ मिलेगा। Byte-सुशील मिश्रा(किसान)


Conclusion:Vo2-इस दौरान किसान संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जनपद सोनभद्र में बरसात ना होने के कारण सभी नदी, नाले, डैम खाली पड़े हुए हैं जिसके वजह से किसानों की खेती सूखने की कगार पर आ गई है। जनपद को तत्काल सूखा ग्रस्त घोषित किया जाय।साथ ही सिचाई के लिए सोन लिफ्ट से किसानों को पानी देने की व्यवस्था की जाय। इतना ही नहीं खेती के मध्य सरकार द्वारा किसानों का बिजली काटने का और वसूली का कार्य भी चलाया जा रहा है ज़िससे किसान काफी परेशान हैं,किसानों का उत्पीड़ित हो रहा हैं। अभी 3 महीने बाद किसानों की फसल तैयार होगी, इसके पूर्व किसान बिल देने के लिए पैसा कहां से कट्ठा कर सकता है ।साथ ही जिन किसानों का ट्रांसफार्मर जल गया है उस गांव का बिजली बिल जमा कराने की बात की जा रही है। सरकारी विभागों में लाखों करोड़ों रुपया बकाया होने के बाद भी वसूली नहीं की जा रही है ,लेकिन किसानों से लगातार वसूली की जा रही है।अनियमित बिजली कटौती की जा रही है।इन्ही मामलों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। Byte-चंद्रभूषण पांडेय(अध्यक्ष,भारतीय किसान संघ,सोनभद्र) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.