सोनभद्र: लोकसभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल राबर्ट्सगंज पहुंचे. जिले में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 144वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने यहां आए थे. इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी के सरकार पर निशाना साधा.
बाल कुमार पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के दम पर देश और प्रदेश में सरकार बनाने में कामयाब रही, लेकिन भाजपा के सरकार में किसानों की लगातार उपेक्षा की जा रही है. कांग्रेस लेता बाल कुमार पटेल का कहना है कि किसानों को टमाटर, मिर्चा समेत धान की खेती का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने वादा किया था कि किसानों की पराली न जलाने पर मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन उसमें भी सरकार असफल रही.
किसानों को न समय से बिजली मिल पा रही है,न खाद मिल पा रही है. उनकी फसल नष्ट हो रही है और समय से मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है. किसान बीमा योजना का भी पैसा नहीं मिल रहा है, जिसको देखते हुए लग रहा है कि सरकार इन सभी मुद्दों से भटक गई है.
इसे भी पढ़ें:- उन्नाव में प्रदर्शनकारी किसान भड़के, लगाई विद्युत स्टेशन में आग