सोनभद्र: जनपद की प्रभारी मंत्री और उत्तर प्रदेश शासन में भूतत्व एवं खनिकर्म, आबकारी तथा मद्य निषेध राज्य मंत्री अर्चना पांडे एक दिवसीय दौरे पर आज जनपद में रहेंगी. इस दौरान वह सुबह 11 बजे जनपद में पहुंचेंगी. इसके बाद वह उम्भा में 17 जुलाई को हुए गोलीकांड के पीड़ितों से मुलाकात करने उनके गांव जाएंगी.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में लेंगी भाग
- जनपद की प्रभारी मंत्री अर्चना पांडे शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र आएंगी.
- इस दौरान वह सुबह 11 बजे जेपी गेस्ट हाउस चुर्क पहुंचेंगी.
- गेस्ट हाउस से प्रभारी मंत्री सीधा कलेक्ट्रेट परिसर जाएंगी.
यह भी पढ़ें: मौसम विभाग: पूर्वी यूपी में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
- कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समस्त विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी.
- 12 बजकर 30 मिनट पर वह जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी.
- कार्यकर्ताओं से मिलने और बैठक करने के बाद वह एक बजे घोरावल विकासखंड परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी.
- वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद वह सीधा उम्भा गांव पहुंचेगी.
- यहां वह 17 जुलाई को हुए गोलीकांड के पीड़ितों से मुलाकात करेंगी.
यह भी पढ़ेंं: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सहायक अध्यापक नियुक्ति पर मांगा जवाब
प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय इसके बाद दोहरी गांव शाहगंज में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जाएंगी. इसके बाद वह वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगी.