ETV Bharat / state

सोनभद्र में 2021 से शुरू होंगी हवाई सेवाएं, बजट में हुई घोषणा - सोनभद्र प्रदेश सरकार का बजट

सोनभद्र में म्योरपुर एयरपोर्ट को शुरू करने की घोषणा बजट में की गई है. सोनभद्र के सुदूरवर्ती सीमावर्ती इलाकों और औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख स्थलों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सोनभद्र के म्योरपुर में एक एयरपोर्ट स्थापित करने की घोषणा की गई थी.

सोनभद्र में बनेगा म्योरपुर एयरपोर्ट
सोनभद्र में बनेगा म्योरपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 7:15 PM IST

सोनभद्र: प्रदेश सरकार के बजट में सोनभद्र के म्योरपुर एयरपोर्ट को शुरू करने की घोषणा की गई है. सोनभद्र के सुदूरवर्ती सीमावर्ती इलाकों और औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख स्थलों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सोनभद्र के म्योरपुर में एक एयरपोर्ट स्थापित करने की घोषणा की गई थी. प्रदेश सरकार ने 2021 से म्योरपुर हवाई पट्टी से उड़ानों को शुरू करने का आश्वासन इस बजट में दिया है.

यह भी पढ़ें: नशे में पति ने पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

बजट में सोनभद्र के एयरपोर्ट पर है विशेष ध्यान

प्रदेश सरकार के बजट में सोनभद्र और चित्रकूट के एयरपोर्ट पर सरकार का विशेष ध्यान है. एक तरफ प्रदेश सरकार ने अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ और ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर दो हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है. चित्रकूट और सोनभद्र जैसे पिछड़े जिलों के एयरपोर्ट पर भी सरकार का विशेष ध्यान है. बजट में प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि वर्ष 2021 में सोनभद्र के म्योरपुर हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड धान नहीं खरीदने पर भड़के किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरकार की पहल का किया स्वागत

बजट में सोनभद्र के म्योरपुर हवाई अड्डे से 2021 में हवाई सेवा शुरू हो जाने से सोनभद्र के सुदूरवर्ती औद्योगिक क्षेत्र रेणुकूट, अनपरा, शक्तिनगर, बीजपुर आदि क्षेत्र के निवासियों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सड़क और रेल मार्ग द्वारा इन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए लगभग 12 से 15 घंटे लगते थे. हवाई सुविधा शुरू होने के बाद मात्र डेढ़ से 2 घंटे में यहां तक पहुंचना संभव हो सकेगा. इसे स्थानीय लोगों में खुशी है. उन्होंने प्रदेश सरकार की इस पहल का स्वागत किया है.

सोनभद्र: प्रदेश सरकार के बजट में सोनभद्र के म्योरपुर एयरपोर्ट को शुरू करने की घोषणा की गई है. सोनभद्र के सुदूरवर्ती सीमावर्ती इलाकों और औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख स्थलों से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने सोनभद्र के म्योरपुर में एक एयरपोर्ट स्थापित करने की घोषणा की गई थी. प्रदेश सरकार ने 2021 से म्योरपुर हवाई पट्टी से उड़ानों को शुरू करने का आश्वासन इस बजट में दिया है.

यह भी पढ़ें: नशे में पति ने पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

बजट में सोनभद्र के एयरपोर्ट पर है विशेष ध्यान

प्रदेश सरकार के बजट में सोनभद्र और चित्रकूट के एयरपोर्ट पर सरकार का विशेष ध्यान है. एक तरफ प्रदेश सरकार ने अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ और ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर दो हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया है. चित्रकूट और सोनभद्र जैसे पिछड़े जिलों के एयरपोर्ट पर भी सरकार का विशेष ध्यान है. बजट में प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है कि वर्ष 2021 में सोनभद्र के म्योरपुर हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: हाइब्रिड धान नहीं खरीदने पर भड़के किसान, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सरकार की पहल का किया स्वागत

बजट में सोनभद्र के म्योरपुर हवाई अड्डे से 2021 में हवाई सेवा शुरू हो जाने से सोनभद्र के सुदूरवर्ती औद्योगिक क्षेत्र रेणुकूट, अनपरा, शक्तिनगर, बीजपुर आदि क्षेत्र के निवासियों को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सड़क और रेल मार्ग द्वारा इन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए लगभग 12 से 15 घंटे लगते थे. हवाई सुविधा शुरू होने के बाद मात्र डेढ़ से 2 घंटे में यहां तक पहुंचना संभव हो सकेगा. इसे स्थानीय लोगों में खुशी है. उन्होंने प्रदेश सरकार की इस पहल का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.