ETV Bharat / state

पीएम मोदी को श्रेय न चला जाए, इसलिए सपा सरकार ने नहीं दी थी कृषि विकास केंद्र के लिए जमीनः कृषि मंत्री - सोनभद्र में किसान मेला

सोनभद्र(farmers fair in Sonbhadra) में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही(Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने किसान मेले का उदघाटन किया. वहीं, कृषि विकास केंद्र का नामकरण (Naming of Agricultural Development Center) करने के बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2023, 9:36 PM IST

सोनभद्र दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

सोनभद्र: मंगुराही कृषि फार्म में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान मेले और संगोष्ठी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि किसान और आम जनता मौजूद रही. मंच से कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने कृषि विकास केंद्र के लिए जमीन तक मुहैया नहीं कराई थी. उन्हें डर था कि इस केंद्र की स्थापना का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को चला जाएगा. लेकिन जैसे ही यूपी में भाजपा की सरकार आई वैसे ही पूरे यूपी में 20 कृषि विकास केंद्रों की स्थापना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब तक पूरे देश के 11 करोड़ किसानों को 2 लाख 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में वितरित किए गए हैं.


कृषि विकास केंद्र से बढ़ेगी किसानों की आय: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना बीती मई माह में की गई थी. इसका नामकरण समाजसेवी और राष्ट्रवादी ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के नाम पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से सोनभद्र के किसानों को अपनी उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी. जिससे सोनभद्र आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर आकर एक विकसित जिला बन सकेगा.

ज्यादा प्याज पैदा करें किसान: वहीं, प्याज के बढ़ते दामों के बारे में कहा कि किसानों को प्याज का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है. जिससे वह प्याज स्थानीय मार्केट में बेच भी सके और खुद भी प्रयोग कर सके. कोई किसान टमाटर का एक्सपोर्ट करना चाहता है तो उसे सुविधा प्रदान की जाएगी. हालांकि, कई ऐसे प्रस्ताव आए हैं जिनमें टमाटर की फसल लगाने, खरीदने और बेचने का प्रस्ताव दिया जाएगा. ऐसे में किसानों को जैसे भी फायदा होगा वह करेंगे.


वरुण गांधी नाराज क्यों है उन्ही से पूछिए: जब पत्रकारों ने मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पीलीभीत में वरुण गांधी के नेताओं द्वारा भारत माता की जय बोलकर जनता को बेवकूफ बनाने वाले बयान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि नाराज क्यों हैं उन्हीं से पूछिए. मैं कैसे यह बता सकता हूं.

यह भी पढे़ं: Azamgarh Mahotsav: आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने समां बांधा

यह भी पढे़ं: सोते रहते हैं MLA, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

सोनभद्र दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

सोनभद्र: मंगुराही कृषि फार्म में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान मेले और संगोष्ठी का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि किसान और आम जनता मौजूद रही. मंच से कृषि मंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने कृषि विकास केंद्र के लिए जमीन तक मुहैया नहीं कराई थी. उन्हें डर था कि इस केंद्र की स्थापना का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को चला जाएगा. लेकिन जैसे ही यूपी में भाजपा की सरकार आई वैसे ही पूरे यूपी में 20 कृषि विकास केंद्रों की स्थापना हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब तक पूरे देश के 11 करोड़ किसानों को 2 लाख 20 हजार करोड़ रुपये किसान सम्मान निधि के रूप में वितरित किए गए हैं.


कृषि विकास केंद्र से बढ़ेगी किसानों की आय: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सोनभद्र में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना बीती मई माह में की गई थी. इसका नामकरण समाजसेवी और राष्ट्रवादी ठाकुर संकठा प्रसाद सिंह के नाम पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से सोनभद्र के किसानों को अपनी उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी. जिससे सोनभद्र आकांक्षी जिलों की सूची से बाहर आकर एक विकसित जिला बन सकेगा.

ज्यादा प्याज पैदा करें किसान: वहीं, प्याज के बढ़ते दामों के बारे में कहा कि किसानों को प्याज का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है. जिससे वह प्याज स्थानीय मार्केट में बेच भी सके और खुद भी प्रयोग कर सके. कोई किसान टमाटर का एक्सपोर्ट करना चाहता है तो उसे सुविधा प्रदान की जाएगी. हालांकि, कई ऐसे प्रस्ताव आए हैं जिनमें टमाटर की फसल लगाने, खरीदने और बेचने का प्रस्ताव दिया जाएगा. ऐसे में किसानों को जैसे भी फायदा होगा वह करेंगे.


वरुण गांधी नाराज क्यों है उन्ही से पूछिए: जब पत्रकारों ने मंत्री सूर्य प्रताप शाही से पीलीभीत में वरुण गांधी के नेताओं द्वारा भारत माता की जय बोलकर जनता को बेवकूफ बनाने वाले बयान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि नाराज क्यों हैं उन्हीं से पूछिए. मैं कैसे यह बता सकता हूं.

यह भी पढे़ं: Azamgarh Mahotsav: आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने समां बांधा

यह भी पढे़ं: सोते रहते हैं MLA, इसलिए अधिकारी करते हैं हरामखोरी, BJP विधायक पर भड़के मंत्री सूर्यप्रताप शाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.