सोनभद्र: जिले में एक युवक पर अपनी मां और पत्नी की हत्या कर शव को जलाने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि जब घर से धुआं निकलते हुए देखा तो मौके पर पहुंचे और इतने में आरोपी फरार हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. घटना जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार की है.
मंगलवार को तकरीबन 3 बजे के शादाब नाम के युवक ने अपनी 50 वर्षीय मां सफीकुल और 23 वर्षीय पत्नी रुखसाना धारदार हथियार से हत्या दी. इसके बाद शव को जलाने को कोशिश की. परिजनों ने जब दोनों का अधजला शव देखा, तो सन्न रह गए. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना का क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुआयना किया. परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी के पास तलवार भी थी, हो सकता है उसने तलवार से ही दोनों की हत्या की हो. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति भी नहीं ठीक थी.
वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना शक्तिनगर खड़िया के रहने वाले अब्दुल मन्नान ने तहरीर दी है कि उसके भाई शादाब ने उसकी मां और अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. दोनों की पहले हत्या की गई है फिर शव को जलाने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय के अनुसार आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है. उन्होंने बताया कि फरार आरोपी शादाब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है. साथ ही पूरे मामले भी जांच की जा रही है.