ETV Bharat / state

Accident In Sonbhadra: बर्थडे मनाकर लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, मौत

सोनभद्र में बर्थडे मनाकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रैलर ने रौंद दिया (Accident In Sonbhadra). तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Accident In Sonbhadra
Accident In Sonbhadra
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 6:49 AM IST

सोनभद्रः जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के तुर्रा चौराहे के पास रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया. हादसे में तीनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पिपरी थाना अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि तीनों युवक बाइक से बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रेणुकूट गए हुए थे. बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद तीनों हुड़दंग करते हुए तेज रफ्तार से पिपरी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अनपरा की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया. संभवतः तीनों युवक नशे में भी थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आरोपी ट्रेलर चालक की भी तलाश की जा रही है.

पिपरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के रहने वाले थे. इनके नाम आशीष, सौरभ और मोहित थे. स्थानीय लोगों ने इनकी पहचान की है. तीनों की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच थी. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी थी.

ये भी पढ़ेंः Fire In Gorakhpur : अचानक घर में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले भी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के चलते कई भीषण हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि देर रात ट्रक और ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क पर चलते हैं. इससे सड़क से गुजरने वाले छोटे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंकी बनी रहती है. लोगों का यह भी आरोप है कि इन वाहनों की रफ्तार को काबू करने के लिए पुलिस भी कोई ठोस कदम नहीं उठाती है.

ये भी पढ़ेंः Brave Women : रेप करने आए दरिंदे का महिला ने काटा होंठ, पैकेट में सील करके ले गई पुलिस

सोनभद्रः जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के तुर्रा चौराहे के पास रविवार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया. हादसे में तीनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन समेत फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पिपरी थाना अध्यक्ष दिनेश पांडे ने बताया कि तीनों युवक बाइक से बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रेणुकूट गए हुए थे. बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद तीनों हुड़दंग करते हुए तेज रफ्तार से पिपरी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अनपरा की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें रौंद दिया. संभवतः तीनों युवक नशे में भी थे. पुलिस घटना की जांच कर रही है. आरोपी ट्रेलर चालक की भी तलाश की जा रही है.

पिपरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवक पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के रहने वाले थे. इनके नाम आशीष, सौरभ और मोहित थे. स्थानीय लोगों ने इनकी पहचान की है. तीनों की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच थी. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी थी.

ये भी पढ़ेंः Fire In Gorakhpur : अचानक घर में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

गौरतलब है कि इससे पहले भी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के चलते कई भीषण हादसे हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि देर रात ट्रक और ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क पर चलते हैं. इससे सड़क से गुजरने वाले छोटे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंकी बनी रहती है. लोगों का यह भी आरोप है कि इन वाहनों की रफ्तार को काबू करने के लिए पुलिस भी कोई ठोस कदम नहीं उठाती है.

ये भी पढ़ेंः Brave Women : रेप करने आए दरिंदे का महिला ने काटा होंठ, पैकेट में सील करके ले गई पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.