सोनभद्र: जिले में मंगलवार को एक कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि मृतक रामभवन यादव समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता थे और सोनभद्र में रहकर व्यवसाय भी करते थे. सोमवार रात को संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव रॉबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के और उरमौरा इलाके में कार में पड़ा मिला है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव समेत कई सपा कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस पर इकट्ठा हो गए. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना के बाद एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह सीओ समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. जिला अस्पताल पर सपा नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा होना चाहिए. मृतक राम भवन यादव पिछले 15 वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए थे.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
एडिशनल एसपी राजीव कुमार सिंह ने राबर्टसगंज के मोहरा क्षेत्र में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. एडिशनल एसपी ने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. युवक की गोली लगने से मौत हुई है. युवक एक क्रशर प्लांट का संचालन कर्ता था, हालांकि मृतक युवक के नेता होने की कोई बात सामने नहीं आई है.
युवक के करीबियों ने बताया कि मृतक आजमगढ़ के पूर्व सांसद और सपा नेता रमाकांत यादव का करीबी था. युवक के राजनीतिक जुड़ाव को देखते हुए पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है और पोस्टमार्टम हाउस पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है.