सोनभद्र: जिले के घोरावल कोतवाली इलाके के उभ्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलियां चली. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि फायरिंग में करीब तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन जिला अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं के बीच घायलों का इलाज नहीं हो पा रहा है.
क्या है पूरा मामला-
- दरअसल, घोरावल कोतवाली इलाके के उभ्भा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया.
- इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
- सभी घायलों को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- वहीं जिला अस्पताल में दुर्व्यवस्थाओं के बीच घायलों को इलाज नहीं हो पा रहा है.
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सीएमएस को जानकारी दी गई थी, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जमीनी विवाद को लेकर गोली चली है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. कुछ लोगों की मौत हो गई है. जमीन का मामला था. इसमें पहले भी कार्रवाई हुई थी.
-अंकित कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी