सोनभद्र: जिले बभनी थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उड़ीसा से कौशांबी ले जाए जा रहे 75 किलोग्राम गांजे को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देजनर क्षेत्र में जगह-जगह जांच और काम्बिंग चल रही थी. इस दौरान डूभा पुल के पास जांच के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली से गांजा ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली से 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
ट्रैक्टर-ट्राली से गांजे की तस्करी
अब तक गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ से लग्जरी वाहनों, ट्रक, कन्टेनर सहित चार पहिए वाहनों से तस्करी करते आ रहे थे, लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली से उड़ीसा से ट्रैक्टर में गांजा लाद कर ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी और वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय फोर्स डुभा गांव के पास शुक्रवार को वाहनों की जांच कर रहे थे, इस दौरान एक ट्रैक्टर आता दिखा. इस दौरान जब पुलिस ने जांच के लिए उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक रफ्तार बढ़कर भागने की कोशिश करने लगा.
उड़ीसा जा रही थी गांजे की खेप
इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर रोककर जब चेकिंग तो उसमें बोरे में रखा 75 किलोग्राम गंजा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उदय भान सिंह 47 पुत्र स्व. सुन्दरलाल सिंह निवासी ग्राम डोडी सेगरहा थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशाम्बी ने बताया कि वह गांजे की खेप को उड़ीसा से कौशाम्बी ले जा रहा था. प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने बताया कि आरोपी के पास से 75 किलो गांजा बरामद किया गया है.