सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान धंस गई. इससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर दब गए थे. जिसमें से शनिवार रात तीन का शव बरामद कर लिया गया है. कुल मिलाकर बरामद शवों की संख्या पांच हो गई है.
शारदा मंदिर के पीछे बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खनन हादसे में अभी मलबा हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. बरामद शवों की पहचान सुरेंद्र कुमार, छोटेलाल, राम प्रहलाद, गुलाब और शिवचरण के रूप में की गई है. प्रशासन अभी भी सतर्कता बरते हुए लगातार मलबा हटाने का काम कर रहा है, जिससे कोई मजदूर उसमें दबा न रह जाए.
खदान धंसने के तत्काल बाद दो लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेज दिया गया था. वही पांच मजदूरों के शव निकाल लिया गया है.अभी भी लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. उच्च स्तरीय जांच के बाद खदान मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.
-योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र
ये भी पढ़ें- अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से हुआ सोनभद्र खदान हादसा: पकौड़ी लाल कोल