ETV Bharat / state

सोनभद्र में मिले 490 नये कोरोना मरीज, डीएम भी हुए संक्रमित - सोनभद्र ताजा खबर

सोनभद्र में मंगलवार को 490 कोरोना मरीज मिले हैं. इस बीच जिले के डीएम अभिषेक सिंह की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इससे पहले जिले के एसपी भी कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:32 PM IST

सोनभद्र: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में 490 नये कोरोना मरीज मिले. इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले जिले के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं. एसपी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शासन ने पंचायत चुनावों को देखते हुए आईपीएस सुधा सिंह को सोनभद्र जिले के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

पंचायत चुनावों के दो दिन पहले डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में पंचायत चुनाव के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होना है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की तरफ रवाना हो जाएंगी. ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि जिले के मुख्य विकास अधिकारी पहले से ही अवकाश पर चल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना एक चुनौती बन गया है.

इसे भी पढ़ें-'त्रिनेत्र एप' पर फीड होगा अपराधियों का डेटा, अपराध पर लगेगा अंकुश

स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को पत्र लिखकर दी सूचना
सीएमओ ने प्रशासन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि कोविड-19 पोर्टल के माध्यम से 490 लोगों के पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली है. CMO ने प्रशासन से संबंधित क्षेत्र को संक्रमित घोषित करते हुए सील करने और संबंधित क्षेत्र को सील कर निरोधात्मक कार्रवाई करने की प्रार्थना की है.

सोनभद्र: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में 490 नये कोरोना मरीज मिले. इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले जिले के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं. एसपी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शासन ने पंचायत चुनावों को देखते हुए आईपीएस सुधा सिंह को सोनभद्र जिले के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

पंचायत चुनावों के दो दिन पहले डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में पंचायत चुनाव के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होना है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की तरफ रवाना हो जाएंगी. ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि जिले के मुख्य विकास अधिकारी पहले से ही अवकाश पर चल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना एक चुनौती बन गया है.

इसे भी पढ़ें-'त्रिनेत्र एप' पर फीड होगा अपराधियों का डेटा, अपराध पर लगेगा अंकुश

स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को पत्र लिखकर दी सूचना
सीएमओ ने प्रशासन को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि कोविड-19 पोर्टल के माध्यम से 490 लोगों के पॉजिटिव मिलने की सूचना मिली है. CMO ने प्रशासन से संबंधित क्षेत्र को संक्रमित घोषित करते हुए सील करने और संबंधित क्षेत्र को सील कर निरोधात्मक कार्रवाई करने की प्रार्थना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.