ETV Bharat / state

सोनभद्र: चार दिनों में तीन लूट की घटनाओं से दहला सोनभद्र, 2 लाख 34 हजार की हुई लूट

राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुशौली में एक मैजिक चालक से बदमाशों ने 60 हजार रुपये नकद और एक लाख 74 हजार रुपये का चेक लूटकर फरार हो गए. सोनभद्र में पिछले चार दिनों में लूट की यह तीसरी घटना है.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:19 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में लूट की वारदात.

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में पिछले चार दिनों में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को कड़ी चुनौती पेश की है. इन लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. रॉयल पाइप स्टोर का सामान लेकर आए मैजिक चालक से बाइक सवार बदमाशों ने 60 हजार नकद लूट लिए. इसके अलावा एक लाख 74 हजार का चेक लूटने के साथ ही चालक को मारपीट कर और मोबाइल लेकर फरार हो गए. लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण किया.

राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में लूट की वारदात.

बेखौफ बदमाशों से पुलिस निपटने में नाकाम

  • रायल पाइप के मालिक ने बताया कि गुरुवार सुबह वाराणसी से दुकान का सामान आया था.
  • एक लाख 74 हजार रुपये का चेक और पिछला बकाया 60 हजार रुपये नकद ड्राइवर को दिया था.
  • रुपये और चेक लेकर मैजिक चालक दुकान से कुछ आगे ओवरब्रिज के पास पहुंचा था कि नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों ने मैजिक रोक ली.
  • चालक ने बताया कि उसे मारपीट कर बदमाश मोबाइल, पैसे और चेक लेकर फरार हो गए.

पाइप फिटिंग की दुकान से पैसा लेकर जा रहे मैजिक चालक से 60 हजार रुपये नकद और एक लाख 74 हजार रुपये का चेक लेकर नकाबपोश बदमाश भाग गए. इस घटना की जांच की जा रही है.

-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में पिछले चार दिनों में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को कड़ी चुनौती पेश की है. इन लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. रॉयल पाइप स्टोर का सामान लेकर आए मैजिक चालक से बाइक सवार बदमाशों ने 60 हजार नकद लूट लिए. इसके अलावा एक लाख 74 हजार का चेक लूटने के साथ ही चालक को मारपीट कर और मोबाइल लेकर फरार हो गए. लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण किया.

राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके में लूट की वारदात.

बेखौफ बदमाशों से पुलिस निपटने में नाकाम

  • रायल पाइप के मालिक ने बताया कि गुरुवार सुबह वाराणसी से दुकान का सामान आया था.
  • एक लाख 74 हजार रुपये का चेक और पिछला बकाया 60 हजार रुपये नकद ड्राइवर को दिया था.
  • रुपये और चेक लेकर मैजिक चालक दुकान से कुछ आगे ओवरब्रिज के पास पहुंचा था कि नकाबपोश बाइक सवार दो युवकों ने मैजिक रोक ली.
  • चालक ने बताया कि उसे मारपीट कर बदमाश मोबाइल, पैसे और चेक लेकर फरार हो गए.

पाइप फिटिंग की दुकान से पैसा लेकर जा रहे मैजिक चालक से 60 हजार रुपये नकद और एक लाख 74 हजार रुपये का चेक लेकर नकाबपोश बदमाश भाग गए. इस घटना की जांच की जा रही है.

-सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक

Intro:Anchor- सोनभद्र में जिला मुख्यालय पर पिछले 4 दिनों में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को कड़ी चुनौती पेश कर रहे है।इन लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। आज राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुशौली में वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर स्थित रॉयल पाइप स्टोर का पाइप फिटिंग का समान वाराणसी से लेकर आए मैजिक चालक से नकाब पोस बाइक सवार बदमाशों ने ₹60,000 नगद और एक लाख चौहत्तर हजार का चेक लूटने के साथ ही चालक को मारपीट कर मोबाइल लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर हाँफते पहुचे पुलिस अधिकारीयों ने घटना स्थल के साथ ही दुकान का निरीक्षण किया। रायल पाइप के मालिक ने बताया कि आज सुबह मैजिक से वाराणसी रामनगर से दुकान का सामान आया था, जिसका भुकतान एक लाख 74 हजार रुपये का चेक और पिछला बकाया 60 हजार रुपया नगद दिया था।जिसे लेकर मैंजीक चालक दुकान से कुछ आगे ओवर ब्रिज के पास पहुंचा था की नकाब पोश बाइक सवार दो युवको ने मैजिक रोक दिया, जैसा चालक ने बताया कि उसे मारपीट कर युवकों ने उसका मोबाइल जेब में रखे पैसे व चेक लेकर फरार हो गए।वही इस लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाइप फिटिंग की दुकान से पैसा ले कर जा रहे मैजिक चालक से 60 हजार रुपये नगद और एक लाख 74 हजार रुपए का चैक लेकर नकाब पोश भाग गए।इस घटना की जांच किया जा रहा है।


Body:Vo1- लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है तो वही, प्रदेश के आखिरी जिले में पिछले 4 दिनों में तीन लूट की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है।चार दिनों में जिला मुख्यालय पर तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देकर नकाब पोश बदमाशों ने अपनी जान पर खेलकर भोजपुरी अभिनेत्री को सनकी प्रेमी से बचाने वाले पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल को चुनौती देने का काम किया है। ताजा मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुशौली का है जहां एक मैजिक चालक से नकाब पोश बाइक सवार युवकों ने 60 हजार रुपये नगद और एक लाख 74 हजार रुपये का चेक लेकर फरार हो गए। यहां गौर करने की बात यह है कि सभी घटना राबर्ट्सगंज ल कोतवाली इलाके में ही घटित हुई है। पुलिस अधीक्षक ने आज यह माना कि कोई गिरोह सक्रिय होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। सोनभद्र में जिला मुख्यालय पर पिछले 4 दिनों में तीन लूट की घटना को अंजाम दे कर लुटेरे पुलिस को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं ।इन लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है । आज राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुशौली में वाराणसी -शक्तिनगर मार्ग पर स्थित रॉयल पाइप स्टोर का पाइप फिटिंग का सामान वाराणसी से लेकर आए मैजिक चालक से नकाब पोश बाइक सवार बदमाशों ने ₹60000 नगर और एक लाख 74 हजार ऊपर का चेक लूटने के साथ ही मैजिक चालक को मार पीट कर मोबाइल लेकर फरार हो गए।लूट की सूचना पर हाँफती पहुचे पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के साथ दुकान का निरीक्षण किया। Vo2- रायल पाइप के मालिक ने बताया कि आज सुबह मैजिक से वाराणसी रामनगर से दुकान का सामान आया था, जिसका भुकतान एक लाख 74 हजार रुपये का चेक और पिछला बकाया 60 हजार रुपया नगद दिया था।जिसे लेकर मैंजीक चालक दुकान से कुछ आगे ओवर ब्रिज के पास पहुंचा था की नकाब पोश बाइक सवार दो युवको ने मैजिक रोक दिया, जैसा चालक ने बताया कि उसे मारपीट कर युवकों ने उसका मोबाइल जेब में रखे पैसे व चेक लेकर फरार हो गए। Byte-परवेज अहमद(दुकानदार,रॉयल पाइप) Vo- वही लूट की घटना के बाद परेशान मेजिक ड्राइवर ने बताया कि वह पाईप की दुकान से 60 हजार नगद और एक लाख 74 हजार रुपये का चेक लेकर जा रहा था और ओवर ब्रिज पर बाइक सवार दो नकाब पास बदमाशों ने उसे मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीनकर भाग हो गए। Byte-राधेश्याम(पीड़ित ड्राईवर)


Conclusion:Vo4-वही इस लूट की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पाइप फिटिंग की दुकान से पैसा ले कर जा रहे मैजिक चालक से 60 हजार रुपये नगद और एक लाख 74 हजार रुपए का चैक लेकर नकाब पोश भाग गए।इस घटना की जांच किया जा रहा है। पिछले 4 दिनों में तीर लूट की घटनाओं से निश्चित ही कोई गिरोह सक्रिय है। Byte-सलमान ताज पाटिल( पुलिस अधीक्षक ,सोनभद्र) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.