सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में हेरोइन तस्करों का एक गिरोह सक्रिय है. इस क्रम में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच और रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाइक सवार हिंदुआरी तिराहे से हेरोइन लेकर रॉबर्ट्सगंज आ रहे हैं. पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज के बभनौली गांव के पास से लाल रंग की बाइक सवारों को रोका और तलाशी ली तो उनके पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद किया.
इसे भी पढे़ंः देवरिया: दो तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की हेरोइन बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार (Additional Superintendent of Police Vinod Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की शिनाख्त आशीष कुमार उर्फ बन्टी और कल्लू उर्फ बिन्देश्वरी पटेल के रूप में हुई है. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों युवकों के खिलाफ NDPS ACT में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह (Superintendent of Police Amarendra Prasad Singh) ने आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप