ETV Bharat / state

पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, 13 घायल

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:59 PM IST

सोनभद्र में बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर धर्मकांटे के पास पेड़ से टकरा गई. हादसे में 13 लोग घायल हो गए. बाराती बभनी थाने के बसकट्टा गांव से दुद्दी के जाताजुआ गांव वापस जा रहे थे.

road accident in sonbhadra
पेड़ से टकराई पिकअप

सोनभद्र: जिले के बभनी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी पिकअप अनियत्रित होकर बभनी थाने से आगे धर्मकांटे के पास पेड़ से टकरा गई. बाराती बभनी थाने के बसकट्टा गांव से दुद्दी के जाताजुआ गांव वापस जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती में कराया.

बारात वापसी के दौरान हुई दुर्घटना
बसकट्टा गांव में बुधवार को बारात गई थी और गुरुवार को बारात वापस जा रही थी. इसी दौरान अचानक बभनी थाने से आगे रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमे 13 लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से बभनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही बभनी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने घटना स्थल पहुंच गए. घायलों में सत्येंद्र 10 वर्ष पुत्र लालमिश्र निवासी जाताजुआ, इन्द्रजीत, अखिलेश,राजेन्द्र, शोभनाथ, पप्पू, जगदीश, दिनेश्वर, संजय, उदय कुमार, भीम सिंह, अरविंद और सत्येंद्र शामिल हैं. सभी घायलों का बभनी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सोनभद्र: जिले के बभनी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी पिकअप अनियत्रित होकर बभनी थाने से आगे धर्मकांटे के पास पेड़ से टकरा गई. बाराती बभनी थाने के बसकट्टा गांव से दुद्दी के जाताजुआ गांव वापस जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती में कराया.

बारात वापसी के दौरान हुई दुर्घटना
बसकट्टा गांव में बुधवार को बारात गई थी और गुरुवार को बारात वापस जा रही थी. इसी दौरान अचानक बभनी थाने से आगे रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमे 13 लोग घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से बभनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही बभनी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी ने घटना स्थल पहुंच गए. घायलों में सत्येंद्र 10 वर्ष पुत्र लालमिश्र निवासी जाताजुआ, इन्द्रजीत, अखिलेश,राजेन्द्र, शोभनाथ, पप्पू, जगदीश, दिनेश्वर, संजय, उदय कुमार, भीम सिंह, अरविंद और सत्येंद्र शामिल हैं. सभी घायलों का बभनी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.