सोनभद्र: नगर पंचायत चुर्क घुरमा में आसरा आवास योजनांतर्गत 60 आवासों का निर्माण कराया गया था. 29 आवासों का पहले ही आवंटन किया जा चुका है. फिर से हुए आवेदन में जांच के बाद पात्र पाए गए 13 लाभार्थियों को लॉटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया गया. जिलाधिकारी की गठित कमेटी ने डूडा के अधिकारी और तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा की मौजूदगी में आवंटन किया.
इसे भी पढ़ें- संपत्ति आवंटन और निरस्तीकरण के नये नियम होंगे लागू, 3 नोटिस के बाद निरस्त होंगे आवंटन
धरिकार बस्ती के आवास विहीन लोगों को आसरा योजना के तहत आवास दिए जा रहे हैं. राबर्ट्सगंज में आवास विहीन लोगों को प्रशासन ने आसरा योजना के तहत आवास आवंटित किए. धरिकार जाति के लोग बांस बनाकर अपना गुजर-बसर करते हैं. इन लोगों को स्थाई आवास प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने आसरा योजना के तहत चुर्क नगर पंचायत में आवास बनाकर आवंटित किया.
शिविर लगाकर किया गया आवंटन
आसरा आवासों को लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया. इस दौरान डूडा, चुर्क नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी और सदर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी शीतला प्रसाद, राजा सोनी, सभासद वार्ड नंबर एक दीपचंद महतो, वार्ड नंबर 5 के सभासद बलवंत गुप्ता, नगर पंचायत कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में चुर्क नगर पंचायत की जनता मौजूद रही.