ETV Bharat / state

सीतापुरः दंगल में पहलवानों ने यूं आजमाया एक-दूसरे पर दांव, देखें VIDEO - sitapur latest news

सीतापुर जिले के हजरत गुलजार शाह मेला मैदान में सोमवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दंगल में 14 कुश्तियां हुईं, जिसमें पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए.

दंगल प्रतियोगिता
दंगल प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 10:17 AM IST

सीतापुरः जिला के शैखुल औलिया हजरत गुलजार मेला प्रांगण में सोमवार को ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दंगल प्रतियोगिता में कुल 14 कुश्तियां हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. पहलवानों के शानदार दांव-पेंच और जोर-आजमाइश के चलते दर्शक बार-बार ताली बजाने को विवश हुए. दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

पहली कुश्ती शौकत पहलवान और हसीन खान के बीच हुई. शौकत पहलवान ने हसीन को करारी शिकस्त दी. दूसरी कुश्ती राजू कानपुर और गुड्डू खटेवा के बीच हुई, राजू पहलवान ने जीत हासिल की. तीसरी कुश्ती में जगदीश बदायूं और नरेंद्र कानपुर के बीच कांटे की टक्कर हुई. इसमें जगदीश पहलवान ने नरेंद्र को करारी शिकस्त दी. चौथी कुश्ती हलचल पहलवान और बजरंगी के बीच हुई, जिसमें हलचल ने बजरंगी को शिकस्त दी. पांचवीं कुश्ती गुफरान और मनीष के बीच हुई, जिसमें मोनिस ने जीत हासिल की.

पढे़ं- US-Iran तनाव से बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें आज पेट्रोल डीजल के रेट

इस मौके पर कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अतीक, सचिव मौलाना अनवार कादरी, सोनू खान, इशरत अली, नुशरत, सैय्यद हुसैन, आफाक अहमद, इकराम अंसारी, सभासद इरफान, सभासद सिराजुदीन अब्दुल रज्जाक, हुस्ननबी मोइन खां, बदर हयात इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

सीतापुरः जिला के शैखुल औलिया हजरत गुलजार मेला प्रांगण में सोमवार को ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दंगल प्रतियोगिता में कुल 14 कुश्तियां हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. पहलवानों के शानदार दांव-पेंच और जोर-आजमाइश के चलते दर्शक बार-बार ताली बजाने को विवश हुए. दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.

दंगल प्रतियोगिता का आयोजन.

पहली कुश्ती शौकत पहलवान और हसीन खान के बीच हुई. शौकत पहलवान ने हसीन को करारी शिकस्त दी. दूसरी कुश्ती राजू कानपुर और गुड्डू खटेवा के बीच हुई, राजू पहलवान ने जीत हासिल की. तीसरी कुश्ती में जगदीश बदायूं और नरेंद्र कानपुर के बीच कांटे की टक्कर हुई. इसमें जगदीश पहलवान ने नरेंद्र को करारी शिकस्त दी. चौथी कुश्ती हलचल पहलवान और बजरंगी के बीच हुई, जिसमें हलचल ने बजरंगी को शिकस्त दी. पांचवीं कुश्ती गुफरान और मनीष के बीच हुई, जिसमें मोनिस ने जीत हासिल की.

पढे़ं- US-Iran तनाव से बढ़े कच्चे तेल के दाम, जानें आज पेट्रोल डीजल के रेट

इस मौके पर कुश्ती कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल अतीक, सचिव मौलाना अनवार कादरी, सोनू खान, इशरत अली, नुशरत, सैय्यद हुसैन, आफाक अहमद, इकराम अंसारी, सभासद इरफान, सभासद सिराजुदीन अब्दुल रज्जाक, हुस्ननबी मोइन खां, बदर हयात इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Intro:बिसंवा सीतापुर।

शैखुल औलिया हजरत गुलजार का मेले के प्रांगण में आयोजित ऐतिहासिक दंगल में सोमवार को 14 कुश्तियां हुए जिसमें पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाये।Body:बिसंवा सीतापुर।

शैखुल औलिया हजरत गुलजार का मेले के प्रांगण में आयोजित ऐतिहासिक दंगल में सोमवार को 14 कुश्तियां हुए जिसमें पहलवानों ने अपने दांवपेंच दिखाये।
पहली कुश्ती शौकत पहलवान अखाड़ा और हसीन खान पहलवान के बीच हुई जिसमें शौकत पहलवान ने हसीन को करारी शिकस्त दी। दूसरी कुश्ती राजू कानपुर और गुड्डू खटेवा के बीच हुई जिसमें राजू पहलवान ने विजयश्री हासिल की। तीसरी कुश्ती जगदीश बदायूं और नरेंद्र कानपुर के बीच हुई इस कांटे के मुकाबले में है जगदीश पहलवान ने नरेंद्र को करारी शिकस्त दी। चौथी कुश्ती हलचल पहलवान कानपुर और बजरंगी मथुरा के बीच हुई जिसमें हलचल ने बजरंगी को शिकस्त दी। पांचवी कुश्ती गुफरान और मनीष के बीच हुई जिसमें मोनिस ने विजयश्री हासिल की। छठी कुश्ती मुशीर बाराबंकी और सोनी हरियाणा के बीच हुई जिसमें मुशीर ने सोनी को कांटे की टक्कर में शिकस्त दी। सातवीं कुश्ती अनीश बाराबंकी और राणा हरियाणा के बीच हुई जिसमें अनीस ने जीत हासिल की। आठवीं कुश्ती राहुल महाराष्ट्र और राजेंद्र नैनीताल के बीच हुई इस रोमांचक मुकाबले में कुश्ती बराबरी पर छूटी। नवी कुश्ती राहुल महाराष्ट्र और थापा नेपाल के बीच हुई इस कड़े मुकाबले में कुश्ती बराबरी पर छूटी। दसवीं कुश्ती अशोक दिल्ली और बादल पहलवान रुड़की के बीच हुई कांटे के इस मुकाबले में कुश्ती बराबरी पर छूटी। 11वीं कुश्ती टाइगर राणा और यूनुस कलियर शरीफ के बीच हुई जिसमें यूनुस ने टाइगर को करारी शिकस्त दी। 12वीं कुश्ती मनीष हरियाणा और यूनुस कलियर शरीफ के बीच हुई जिसमें यूनुस पहलवान ने जीत हासिल की। तेरहवीं कुश्ती भोलू बनारस और गोलू गोरखपुर के बीच हुई जिसमें गोलू ने भोलू को पटखनी देकर चित कर दिया। अंतिम कुश्ती मोनिस कलियर शरीफ और बादल दिल्ली के बीच हुई जिसमें मोनिस ने जीत हासिल की। कमेटी अध्यक्ष अब्दुल अतीक सचिव मौलाना अनवार कादरी सोनू खान इशरत अली नुशरत सैय्यद हुसैन आफाक अहमद इकराम अंसारी सभासद इरफान सभासद सिराजुदीन अब्दुल रज्जाक हुस्ननबी मोइन खा बदर हयात इत्यादि लोग उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.