ETV Bharat / state

शादी का जोड़ा सस्ता देख भड़की महिलाएं, दूल्हे के भाई की लाठी-डंडों से पिटाई

सीतापुर में दूल्हे की ओर से आए शादी का जोड़े को देख दुल्हन पक्ष की महिलाएं भड़क गईं. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई को लाठी-डंडों से पीट कर बेहोश कर दिया. पुलिस ने दुल्हन पक्ष पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

author img

By

Published : May 28, 2021, 2:29 PM IST

दुल्हन की साड़ी देख जताया एतराज
दुल्हन की साड़ी देख जताया एतराज

सीतापुर: जिले में एक शादी समारोह में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दुल्हन पक्ष की महिलाएं अचानक भड़क गईं. इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से दूल्हे का भाई बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दुल्हन के भाई और रिश्तेदार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दुल्हन की साड़ी देख जताया एतराज

दरअसल, जिले के सकरन थाना क्षेत्र के मोहारी गांव निवासी अनिल पुत्र गया प्रसाद अपने भाई की बारात लेकर सकरन थाना क्षेत्र के ही बरियारी गांव निवासी शम्भू पुत्र रूपन के यहां पहुंचा था. द्वारचार के बाद जब दुल्हन के कपड़े घर गए तो महिलाओं ने दुल्हन की साड़ी देखकर एतराज जताया. यह बात पुरुषों को पता चली तो दुल्हन का भाई आग बबूला हो उठा. गुस्साए दुल्हन के भाई अच्छेलाल और फुफेरे भाई प्रताप ने बारातियों पर अभद्र भाषाओं की बौछार कर दी. इस पर दूल्हे के भाई अनिल ने इसका विरोध किया, तो अनिल की लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे. अनिल को पिटता देख बारातियों ने पुलिस को फोन कर के घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पिटाई से जख्मी अनिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा भिजवाया.


इसे भी पढ़ें- 3 लाख दहेज नहीं देने पर दिया 3 तलाक

समझौते के बाद शादी की रस्में हुईं पूरी

अनिल ने दूल्हन के भाई और फुफेरे भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. विवाद के बाद बड़े बुजुर्गों ने पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया. इसके बाद शादी की सारी रस्में पूरी हुईं.

सीतापुर: जिले में एक शादी समारोह में तब अफरा-तफरी मच गई, जब दुल्हन पक्ष की महिलाएं अचानक भड़क गईं. इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के भाई की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से दूल्हे का भाई बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दुल्हन के भाई और रिश्तेदार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दुल्हन की साड़ी देख जताया एतराज

दरअसल, जिले के सकरन थाना क्षेत्र के मोहारी गांव निवासी अनिल पुत्र गया प्रसाद अपने भाई की बारात लेकर सकरन थाना क्षेत्र के ही बरियारी गांव निवासी शम्भू पुत्र रूपन के यहां पहुंचा था. द्वारचार के बाद जब दुल्हन के कपड़े घर गए तो महिलाओं ने दुल्हन की साड़ी देखकर एतराज जताया. यह बात पुरुषों को पता चली तो दुल्हन का भाई आग बबूला हो उठा. गुस्साए दुल्हन के भाई अच्छेलाल और फुफेरे भाई प्रताप ने बारातियों पर अभद्र भाषाओं की बौछार कर दी. इस पर दूल्हे के भाई अनिल ने इसका विरोध किया, तो अनिल की लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे. अनिल को पिटता देख बारातियों ने पुलिस को फोन कर के घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पिटाई से जख्मी अनिल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा भिजवाया.


इसे भी पढ़ें- 3 लाख दहेज नहीं देने पर दिया 3 तलाक

समझौते के बाद शादी की रस्में हुईं पूरी

अनिल ने दूल्हन के भाई और फुफेरे भाई के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. विवाद के बाद बड़े बुजुर्गों ने पंचायत बुलाकर दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया. इसके बाद शादी की सारी रस्में पूरी हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.