सीतापुरः जिले के थाना मछरेहटा क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं मृतका के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है.
महिला की हत्या की आशंका
जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के तहरापुर निवासी राजेश्वरी(50) कुछ दिन पहले बैंक से 90 हजार रुपये निकालकर लाई थी. मृतका राजेश्वरी के बड़े बेटे बबलू ने बताया कि मां ने रुपयों को बक्से में रख दिए थे. सोमवार की रात खाना खाने के बाद मां अन्दर कमरे मे सोने चली गई थी.
मंगलवार की सुबह मां का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला. वहीं बक्से में रखे हुए सारे रुपये गायब थे. बब्लू ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने मे तहरीर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.