सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र में बिसवां बहराइच मार्ग पर जहांगीराबाद चौराहे के पास बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया.
रविवार को सदरपुर थाना क्षेत्र के मवासेपुर गांव निवासी राम सहारे, रामादेवी, सुमन घर से रेउसा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के लिए जा रहे थे कि जहांगीराबाद में चौराहे के पास बिसवां बहराइच मार्ग पर ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सड़क हादसे में बुजुर्ग रामादेवी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, राम सहारे और सुमन घायल हो गए. उन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.