ETV Bharat / state

Sitapur News : जिलापूर्ति विभाग बिना जांच कराए कर देता है फर्जी निस्तारण, महिला ने की सीएम योगी से शिकायत - सीतापुर जिलापूर्ति विभाग की सीएम से शिकायत

सीतापुर के विकासखंड खैराबाद क्षेत्र की एक महिला ने जिलापूर्ति विभाग की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर की है. उन्होंने कहा कि विभाग शिकायत की बिना कोई जांच किए फर्जी निस्तारण कर देता है.

सीतापुर
सीतापुर
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 10:48 AM IST

सीतापुर: जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर हो रही शिकायतों पर गंभीर नहीं दिख रहा है. आवेदकों की शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है. इसी को लेकर विकासखंड खैराबाद क्षेत्र की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जिला पूर्ति विभाग के शिकायतों के फर्जी निस्तारण करने को लेकर शिकायत की है.

पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि 18 दिसंबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, विभाग ने बिना किसी जांच के फर्जी निस्तारण कर दिया. उसके बाद पीड़िता ने 11 जनवरी 2023 को राशनकार्ड जारी किए जाने को लेकर शिकायत की. इसका भी विभाग ने बिना किसी जांच के फर्जी निस्तारण कर दिया. इससे यह प्रतीत होता है कि जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण शिकायत निवारण प्रणाली को लेकर गम्भीर नहीं हैं और शिकायतकर्ता की शिकायतों को फर्जी निस्तारित करके मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की जा रही शिकायतों के फर्जी निस्तारण के संबंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि विकासखंड खैराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामकोट के मजरा गणेशखेड़ा निवासी गुड़िया देवी पत्नी रामू सिंह ने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग के पोर्टल पर किया था. कई माह बीत जाने के बाद भी उसका राशन कार्ड जारी नहीं किया गया. इसके संदर्भ में पीड़िता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की. लेकिन, बिना किसी जांच के आवेदिका की शिकायत को निस्तारित कर दिया गया. इसके बाद फिर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई. लेकिन, विभाग द्वारा बिना जांच किए ही उसकी शिकायत को निस्तारित कर दिया गया. लेकिन, राशन कार्ड अभी भी नहीं जारी किया. इस संबंध में पीड़िता ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने और अपना राशन कार्ड जारी कराए जाने के संबंध में शिकायत की.

सीतापुर: जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर हो रही शिकायतों पर गंभीर नहीं दिख रहा है. आवेदकों की शिकायतों का फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है. इसी को लेकर विकासखंड खैराबाद क्षेत्र की एक महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जिला पूर्ति विभाग के शिकायतों के फर्जी निस्तारण करने को लेकर शिकायत की है.

पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि 18 दिसंबर 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, विभाग ने बिना किसी जांच के फर्जी निस्तारण कर दिया. उसके बाद पीड़िता ने 11 जनवरी 2023 को राशनकार्ड जारी किए जाने को लेकर शिकायत की. इसका भी विभाग ने बिना किसी जांच के फर्जी निस्तारण कर दिया. इससे यह प्रतीत होता है कि जिला पूर्ति विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण शिकायत निवारण प्रणाली को लेकर गम्भीर नहीं हैं और शिकायतकर्ता की शिकायतों को फर्जी निस्तारित करके मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर की जा रही शिकायतों के फर्जी निस्तारण के संबंध में पीड़िता ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि विकासखंड खैराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामकोट के मजरा गणेशखेड़ा निवासी गुड़िया देवी पत्नी रामू सिंह ने अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग के पोर्टल पर किया था. कई माह बीत जाने के बाद भी उसका राशन कार्ड जारी नहीं किया गया. इसके संदर्भ में पीड़िता ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की. लेकिन, बिना किसी जांच के आवेदिका की शिकायत को निस्तारित कर दिया गया. इसके बाद फिर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई. लेकिन, विभाग द्वारा बिना जांच किए ही उसकी शिकायत को निस्तारित कर दिया गया. लेकिन, राशन कार्ड अभी भी नहीं जारी किया. इस संबंध में पीड़िता ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने और अपना राशन कार्ड जारी कराए जाने के संबंध में शिकायत की.

यह भी पढ़ें: Bahraich में तेंदुए ने 5 साल की मासूम पर किया हमला, बेटी को बचाने के लिए भिड़ा पिता



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.