सीतापुर: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की कड़ी में मतदाताओं के नाम जोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है, इसके लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि किसी भी नाम न छूटे. व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के साथ ही नाम में संशोधन तथा स्थान परिवर्तन का काम भी किया जा रहा है.
पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है. बता दें कि इसके लिए बीती 23 और 24 फरवरी को विशेष शिविर लगाए गए. आंकड़ो के मुताबिक इन दो दिनों में 6057 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के फार्म प्राप्त हुए हैं, जबकि 1922 लोगों ने नाम काटने के आवेदन पत्र जमा किए हैं. इसके अलावा 751 लोगों ने नाम संशोधन और 444 लोगों ने स्थान परिवर्तन के लिए फार्म जमा किया है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव का कहना है कि जो फॉर्म प्राप्त हुए हैं, उनका सत्यापन कराकर मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा ताकि आगामी चुनाव में मतदान कर सके.