ETV Bharat / state

प्रदेश में भारी बारिश से किसानों की फसल बर्बाद, गोरखपुर में एक महिला की मौत

author img

By

Published : Mar 8, 2020, 1:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गयी. प्रकृति की इस मार से किसान काफी परेशना है. वहीं गोरखपुर में बिजली गिरने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है.

etv bahart
सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

सीतापुर/गोरखपुर/मथुरा: समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बेमौसम बारिश और भयंकर ओलावृष्टि के कारण किसानों की आलू, गेहूं, चना, सरसों, मटर, मसूर आदि फसलें खेतों में पकने की स्थिति में थीं, जो पूर्णतयः नष्ट हो गई है. दैवीय आपदा से प्रभावित किसानों के लिए जो प्रमुख मांगे की गई हैं, उनमें बेमौसम बारिश और भयंकर ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का किसानों का उचित मुआवजा दिलाया जाए.

पांच सूत्री ज्ञापन में कहा गया कि बेमौसम बारिश और भयंकर ओलावृष्टि से जिन किसानों के कच्ची मिट्टी के मकान और झुग्गी झोपड़ी नष्ट हुए हैं, उनके परिवारों को रहने हेतु उन्हें आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिया जाए.

गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

जिले में शनिवार सुबह झंगहा थाना क्षेत्र के कतसिकड़ा गांव के लकड़िहा टोले में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. सीएम योगी ने आसमयिक मृत्यु पर गहरा दुःख जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत गिरी

जिले में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसोती गढ़ी गांव के रहने वाले भीम सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी. जिस समय कमरे की छत गिरी, उस समय पूरा परिवार दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

सीतापुर/गोरखपुर/मथुरा: समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद सुशीला सरोज के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि बेमौसम बारिश और भयंकर ओलावृष्टि के कारण किसानों की आलू, गेहूं, चना, सरसों, मटर, मसूर आदि फसलें खेतों में पकने की स्थिति में थीं, जो पूर्णतयः नष्ट हो गई है. दैवीय आपदा से प्रभावित किसानों के लिए जो प्रमुख मांगे की गई हैं, उनमें बेमौसम बारिश और भयंकर ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का किसानों का उचित मुआवजा दिलाया जाए.

पांच सूत्री ज्ञापन में कहा गया कि बेमौसम बारिश और भयंकर ओलावृष्टि से जिन किसानों के कच्ची मिट्टी के मकान और झुग्गी झोपड़ी नष्ट हुए हैं, उनके परिवारों को रहने हेतु उन्हें आवास योजना के अन्तर्गत आवास दिया जाए.

गोरखपुर में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

जिले में शनिवार सुबह झंगहा थाना क्षेत्र के कतसिकड़ा गांव के लकड़िहा टोले में एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. सीएम योगी ने आसमयिक मृत्यु पर गहरा दुःख जताया है. साथ ही मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

सपा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन.

मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत गिरी

जिले में सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसोती गढ़ी गांव के रहने वाले भीम सिंह के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी. जिस समय कमरे की छत गिरी, उस समय पूरा परिवार दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.