ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साढू मोहम्मद अख्तर रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार - Mohd Akhtar Arrested in Prayagraj - MOHD AKHTAR ARRESTED IN PRAYAGRAJ

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साढू मोहम्मद अख्तर को रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Photo Credit- ETV Bharat
प्रयागराज में मोहम्मद अख्तर गिरफ्तार (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:55 PM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम के साढू मोहम्मद अख्तर को प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. माफिया के इस रिश्तेदार के ऊपर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने समेत संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. मोहम्मद अख्तर लंबे अर्से से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसको पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उनके करीबियों और कुछ रिश्तेदारों ने उनके जुर्म के साम्राज्य को संभालने का प्रयास किया. अशरफ के साढू मोहम्मद अख्तर के ऊपर भी तमाम आरोप लगने लगे. उसके खिलाफ वक्फ बोर्ड से जुड़ी संपत्ति के केयर टेकर माबूद अहमद ने मुकदमा दर्ज करवाया था. महबूब का आरोप था कि वह 8 मई 2024 की सुबह अपने काम से धूमनगनगंज की तरफ जा रहा था.

उसी समय सल्लाहपुर बाग के पास बीच रास्ते में सिबली और मोहम्मद अख्तर ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे जबरन रोक लिया. उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और गालियां दी. इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर वक्फ की जमीन पर काम करना है, तो 20 लाख रुपये की रंगदारी देनी पड़ेगी. रंगदारी न देने पर जान से मार दिया जाएगा. पीड़ित की तहरीर के बाद पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने माफिया अशरफ के साढू समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी फरार हो गए. कई महीने बाद शनिवार को पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने घेराबंदी करके मोहम्मद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मोहम्मद अख्तर के ऊपर इस केस के अलावा पहले से भी दो केस दर्ज थे.

ये भी पढ़ें- नगर पालिका की सफाई मशीन चोरी के मामले में आजम खान और बेटे अब्दुल्ला की जमानत नामंजूर - ALLHABAD HIGH COURT

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम के साढू मोहम्मद अख्तर को प्रयागराज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. माफिया के इस रिश्तेदार के ऊपर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने समेत संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. मोहम्मद अख्तर लंबे अर्से से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसको पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा इलाके से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उनके करीबियों और कुछ रिश्तेदारों ने उनके जुर्म के साम्राज्य को संभालने का प्रयास किया. अशरफ के साढू मोहम्मद अख्तर के ऊपर भी तमाम आरोप लगने लगे. उसके खिलाफ वक्फ बोर्ड से जुड़ी संपत्ति के केयर टेकर माबूद अहमद ने मुकदमा दर्ज करवाया था. महबूब का आरोप था कि वह 8 मई 2024 की सुबह अपने काम से धूमनगनगंज की तरफ जा रहा था.

उसी समय सल्लाहपुर बाग के पास बीच रास्ते में सिबली और मोहम्मद अख्तर ने अपने कुछ साथियों के साथ उसे जबरन रोक लिया. उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और गालियां दी. इसके साथ ही धमकी भी दी कि अगर वक्फ की जमीन पर काम करना है, तो 20 लाख रुपये की रंगदारी देनी पड़ेगी. रंगदारी न देने पर जान से मार दिया जाएगा. पीड़ित की तहरीर के बाद पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने माफिया अशरफ के साढू समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

गिरफ्तारी के डर से सभी आरोपी फरार हो गए. कई महीने बाद शनिवार को पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने घेराबंदी करके मोहम्मद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मोहम्मद अख्तर के ऊपर इस केस के अलावा पहले से भी दो केस दर्ज थे.

ये भी पढ़ें- नगर पालिका की सफाई मशीन चोरी के मामले में आजम खान और बेटे अब्दुल्ला की जमानत नामंजूर - ALLHABAD HIGH COURT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.