सीतापुर: सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मनवा अतरौली मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार देर रात अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई.
गजोधरपुर मजरा जजौर थाना अटरिया निवासी कुल्दीप (17), अनूप कुमार (22) किसी काम से मनवा चौकी चौराहे पर आये थे. जहां से वह दोनों काम निपटा कर घर बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान मनवा अतरौली मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कुल्दीप व अनूप कुमार को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की मैराथन दौड़ में भगदड़ मचने पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है. वही, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप