ETV Bharat / state

सीतापुर: युवती के साथ अभद्रता के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित - सीतापुर की खबर

सीतापुर में युवती से अभद्रता के मामले में एसपी ने दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. शिकायत को संज्ञान लेकर एसपी ने एएसपी दक्षिणी व सीओ सिधौली को जांच के निर्देश दिए थे.

पुलिस अधिक्षक कार्यालय.
पुलिस अधिक्षक कार्यालय.
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:05 PM IST

सीतापुर: थाना अटरिया स्थित कस्बा निवासी एक युवती ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया था. मामले में एसपी ने बीट के दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है.

कस्बा अटरिया निवासी युवती ने आरोप लगाया था कि थाने के हेड कास्टेबल डील चन्द्र वर्मा व कांस्टेबल विवेक यादव बीती 15 अगस्त की शाम पांच बजे उसके घर पहुंचकर उसके साथ अभद्रता और गाली गलौज की. युवती ने हेल्प लाइन 1090 व पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से शिकायत दर्ज कराई थी. कार्रवाई न होने पर युवती ने आत्महत्या की धमकी भी दी.

पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व सिधौली सीओ अंकित कुमार को जांच के लिए भेजा. काफी देर तक दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद देर रात अधिकारियों ने पीड़िता व पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए. पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह लोग 11 अगस्त की रात युवती के पड़ोस में अंजू बाजपेयी के घर हुई एक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश में गए थे.

उन्हें पता चला था कि नामजद सन्दिग्ध दो युवक इसी युवती के यहां मकान व शौचालय निर्माण में मजदूरी पर कार्य कर रहे थे. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने अंजू बाजपेयी निवासी अटरिया की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर बीट के हेड कांस्टेबल डील चन्द्र वर्मा व कास्टेबल विवेक यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

सीतापुर: थाना अटरिया स्थित कस्बा निवासी एक युवती ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया था. मामले में एसपी ने बीट के दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है. एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है.

कस्बा अटरिया निवासी युवती ने आरोप लगाया था कि थाने के हेड कास्टेबल डील चन्द्र वर्मा व कांस्टेबल विवेक यादव बीती 15 अगस्त की शाम पांच बजे उसके घर पहुंचकर उसके साथ अभद्रता और गाली गलौज की. युवती ने हेल्प लाइन 1090 व पुलिस अधीक्षक को मोबाइल से शिकायत दर्ज कराई थी. कार्रवाई न होने पर युवती ने आत्महत्या की धमकी भी दी.

पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व सिधौली सीओ अंकित कुमार को जांच के लिए भेजा. काफी देर तक दोनों पक्षों से बातचीत करने के बाद देर रात अधिकारियों ने पीड़िता व पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए. पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह लोग 11 अगस्त की रात युवती के पड़ोस में अंजू बाजपेयी के घर हुई एक चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश में गए थे.

उन्हें पता चला था कि नामजद सन्दिग्ध दो युवक इसी युवती के यहां मकान व शौचालय निर्माण में मजदूरी पर कार्य कर रहे थे. बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने अंजू बाजपेयी निवासी अटरिया की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि एसपी आरपी सिंह के निर्देश पर बीट के हेड कांस्टेबल डील चन्द्र वर्मा व कास्टेबल विवेक यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.