सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव में तीन प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. यह मूर्तियां राम, लक्ष्मण और सीता जी की बताई जा रही हैं. लोग मूर्तियों के अष्टधातु का होने का अनुमान लगा रहे हैं. यह मूर्तियां कहां से आईं और कौन रख गया. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है.
जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयरामपुर पुल के पास सुबह दौड़ के लिए जा रहे कुछ लड़कों ने सड़क के किनारे तीन मूर्तियों को देखा. यह मूर्तियां राम, लक्ष्मण और सीता जी की बताई जा रही हैं. लड़कों ने मूर्तियों के पड़े होने की सूचना ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार को दी. प्रधान की सूचना पर पहुंची कमलापुर की पुलिस ने मूर्तियों को कब्जे में ले लिया है.
सीओ सिधौली अंकित कुमार ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मूर्तियां किस धातु की हैं. मूर्तियां मिलने की सूचना कंट्रोल रूम को देकर जनपद के सभी थानों में सर्कुलेट करा दी गई है.